वाशिंगटन: व्हाइट हाउस (White House) ने कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) के साथ अकारण एवं बर्बर युद्ध छेड़ने वाले रूस (Russia) के साथ किसी भी अन्य देश का अभ्यास करना उसके लिए चिंताजनक है. व्हाइट हाउस ने रूस में एक से सात सितंबर के बीच होने वाले कई देशों के सैन्य अभ्यास 'वोस्तोक 2022' के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह बात कही. इस सैन्य अभ्यास में भारत और चीन भी हिस्सा ले रहे हैं. यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बाद से रूस में होने जा रहा यह पहला बड़े स्तर का अभ्यास है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जीन पियरे (White House Press Secretary Jean Pierre) ने एयर फोर्स वन विमान पर पत्रकारों से कहा, किसी भी देश का रूस के साथ अभ्यास करना अमेरिका (Amerca) के लिए चिंताजनक है, क्योंकि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अकारण युद्ध छेड़ा है, लेकिन भाग लेने वाले प्रत्येक देश को खुद निर्णय लेना है और मैं यह फैसला उन पर छोड़ती हूं. जब पियरे से यह पूछा गया कि क्यों भारत पर कोई दबाव नहीं है, तो उन्होंने कहा, इस बारे में मेरा कहना यही है कि रूस ने बेवजह युद्ध छेड़ा हुआ है, इसलिए किसी भी देश का उसके साथ अभ्यास करना चिंताजनक है.
पत्रकार ने प्रेस सचिव से प्रश्न किया कि क्या अमेरिका ने इस संबंध में कोई कार्रवाई की या वह किसी प्रकार की योजना बना रहा है, उन्होंने कहा, मेरे पास इस बारे में बताने लायक कुछ नहीं है.
पीटीआई-भाषा