वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि नाटो देशों की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा, 'पुतिन गलत न समझें, हम नाटो के साथ खड़े हैं. हम आज भी नए प्रतिबंधों की घोषणा कर रहे हैं.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार शाम (भारतीय समय अनुसार) यूक्रेन के कब्जाए गए चारों इलाकों को रूस का औपचारिक हिस्सा घोषित कर दिया. क्रेमलिन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने डोनेट्स्क, लुहान्स्क, जापोरिजिया, खेरसॉन को अपने देश में शामिल करने के आधिकारिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा,' अमेरिका और उसके सहयोगी पुतिन और उनके लापरवाह शब्दों और धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. पुतिन की हरकतें इस बात का संकेत हैं कि वे संघर्ष कर रहे हैं. वह अपने पड़ोसी के क्षेत्र को जब्त नहीं कर सकते और न ही इससे बच सकते हैं. हम यूक्रेन को सैन्य उपकरण मुहैया कराना जारी रखेंगे.'
ये भी पढ़ें- भारत ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ वोटिंग से खुद को बाहर रखा
यूक्रेन के क्षेत्र को जोड़ने के लिए रूस के प्रयासों पर राष्ट्रपति बिडेन ने कहा, 'अमेरिका ने संप्रभु यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्जा करने के रूस के प्रयासों की निंदा की. रूस अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर रहा है, संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर रौंद रहा है और हर जगह शांतिपूर्ण राष्ट्रों के लिए अपनी अवमानना दिखा रहा है. मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे रूस के कब्जे के अवैध प्रयासों को अस्वीकार करें और जब तक यह आवश्यक हो, तब तक यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े रहें.'