ETV Bharat / international

बीच हवा में टकराने वाले थे एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान, टला बड़ा हादसा - टकराने वाले थे एअर इंडिया व नेपाल के विमान

एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान हवा में ही टकराने से बच गए. हादसा होने से पहले ही चेतावनी प्रणाली ने पायलटों को सतर्क कर दिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. मामले में दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

air india and nepal airlines planes narrowly escape collision
टकराने वाले थे एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 5:02 PM IST

काठमांडू : नेपाल में शुक्रवार को एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान बीच हवा में भिड़ने वाले थे, तभी चेतावनी प्रणाली ने पायलटों को सतर्क कर दिया और उनके तुरंत हरकत में आने से एक बड़ा हादसा टल गया. अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी. नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने लापरवाही के आरोप में हवाई यातायात नियंत्रण विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरूला ने यह जानकारी दी.

शुक्रवार सुबह मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के विमान और नयी दिल्ली से काठमांडू आ रहे एअर इंडिया के विमान की भिड़ंत होने वाली थी. निरूला ने कहा कि एअर इंडिया का विमान 19 हजार फुट की ऊंचाई से नीचे की ओर आ रहा था जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी समय 15 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. प्रवक्ता ने कहा कि जब रडार पर दिखा कि दो विमान आसपास हैं, तो नेपाल एयरलाइंस का विमान नीचे उतरकर सात हजार फुट की ऊंचाई पर आ गया.

नागर विमानन प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है. सीएएएन ने घटना के समय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रहे दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया. इस घटना पर एअर इंडिया की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त्र हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में 68 यात्रियों के अलावा 4 क्रू मेंबर भी मृतकों में शामिल थे. इस हादसे को 1992 के बाद हुए सबसे भीषण विमान हादसे में से एक माना गया था.

ये भी पढ़ें - MP: 2023 के पहले माह में ही 2 प्लेन क्रैश हादसे, जिम्मेदार कौन... मौसम, तकनीकी खराबी या कुछ और

(पीटीआई-भाषा)

काठमांडू : नेपाल में शुक्रवार को एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान बीच हवा में भिड़ने वाले थे, तभी चेतावनी प्रणाली ने पायलटों को सतर्क कर दिया और उनके तुरंत हरकत में आने से एक बड़ा हादसा टल गया. अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी. नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने लापरवाही के आरोप में हवाई यातायात नियंत्रण विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरूला ने यह जानकारी दी.

शुक्रवार सुबह मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के विमान और नयी दिल्ली से काठमांडू आ रहे एअर इंडिया के विमान की भिड़ंत होने वाली थी. निरूला ने कहा कि एअर इंडिया का विमान 19 हजार फुट की ऊंचाई से नीचे की ओर आ रहा था जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी समय 15 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. प्रवक्ता ने कहा कि जब रडार पर दिखा कि दो विमान आसपास हैं, तो नेपाल एयरलाइंस का विमान नीचे उतरकर सात हजार फुट की ऊंचाई पर आ गया.

नागर विमानन प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है. सीएएएन ने घटना के समय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रहे दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया. इस घटना पर एअर इंडिया की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त्र हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में 68 यात्रियों के अलावा 4 क्रू मेंबर भी मृतकों में शामिल थे. इस हादसे को 1992 के बाद हुए सबसे भीषण विमान हादसे में से एक माना गया था.

ये भी पढ़ें - MP: 2023 के पहले माह में ही 2 प्लेन क्रैश हादसे, जिम्मेदार कौन... मौसम, तकनीकी खराबी या कुछ और

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.