ETV Bharat / international

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर रविवार सुबह एक यात्री विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना की जांच की जा रही है.

A Summit air passenger aircraft en route Mustang made an emergency landing at Pokhara Airport NepalEtv Bharat
नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान की आपातकालीन लैंडिंगEtv Bharat
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Sep 4, 2022, 12:08 PM IST

काठमांडू: नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर रविवार सुबह एक यात्री विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई. आपात स्थिति में विमान के उतरने के कारणों का पता नहीं चल सकता है. हवाई अड्डे के अधिकारी एक के अनुसार विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है. सभी यात्री सकुशल हैं. किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. घटना की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार एक यात्री विमान आज सुबह उड़ान भरने के ठीक सात मिनट बाद पोखरा हवाई अड्डे आपात स्थिति में उतरा. यह विमान पर्वतीय जिला मस्तांग के लिए उड़ान भरी थी. यह यात्री विमान सुमित एयरलाइंस का है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए एक टीम जांच में जुट गयी है. यह यात्री विमान सुमित एयरलाइंस का है.

पोखरा हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी देवराज चालिस ने एजेंसी को बताया, 'नेपाल में एक निजी उड़ान सेवा प्रदाता सुमित एयर द्वारा संचालित विमान में तकनीकी खराबी के कारण सुबह करीब 8 बजे आपातकालीन लैंडिंग की.' चालिस ने कहा, 'इंजन में तकनीकी समस्या के कारण विमान को पोखरा हवाई अड्डे पर लौटा दिया गया था. यह हवाई अड्डे से उड़ान भरने के सात मिनट के भीतर वापस आ गया.

पायलट ने संकेत में कुछ समस्याओं की सूचना दी और एकल इंजन की मदद से लैंडिंग की. इसकी जांच चल रही है. अधिकारी के अनुसार, विमान सुबह 8:06 बजे रनवे पर वापस आ गया था. विमान में 18 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. इससे पहले मई में तारा एयर का यात्री विमान पहाड़ी इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी.

विमान 30 मई को 22 लोगों के साथ रडार से बाहर हो गया था और एक दिन बाद टुकड़ों में पाया गया था. 13 नेपाली, 4 भारतीय और 2 जर्मन पर्यटकों के साथ चालक दल के 3 सदस्यों के साथ ट्विन-ओटर विमान उत्तर-पश्चिमी नेपाल में लापता हो गया था. हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, तारा एयर द्वारा संचालित टर्बोप्रॉप विमान, पोखरा से जोम्सम के रास्ते में मस्तांग जिले में मनापति चोटी के शिखर पर 14, 500 फीट की ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में भी नेपाल में एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. लैंडिंग गियर में गड़बड़ी के कारण विमान दो घंटे तक आसमान में चक्कर काटता रहा. बाद में बुद्ध एयर के इस विमान को बिराटनगर की जगह काठमांडू में लैंडिंग करवाया गया. इस दौरान विमान में सवार तिहत्तर लोगों की सांसे अटकी गयी थी. दो घंटे की मशक्कत के बाद लैंडिंग हुई.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान : जिंदा बम से खेल रहे 4 बच्चे मारे गए

नेपाल की घरेलू विमान सेवा बुद्ध एयर के विमान की बिराटनगर में लैंडिंग होनी थी. काठमांडू से सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरने वाले विमान को बिराटनगर में लैंड करना था. लेकिन, लैंडिंग से ठीक पहले अचानक लैंडिंग गियर यानी पिछले पहिए में तकनीकी खराबी आ गई थी. विमान की बिराटनगर में लैंडिग सफल नहीं हो पाई तो विमान के अंदर से लेकर बाहर तक हड़कंप मच गया.

(एजेंसी)

काठमांडू: नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर रविवार सुबह एक यात्री विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई. आपात स्थिति में विमान के उतरने के कारणों का पता नहीं चल सकता है. हवाई अड्डे के अधिकारी एक के अनुसार विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है. सभी यात्री सकुशल हैं. किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. घटना की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार एक यात्री विमान आज सुबह उड़ान भरने के ठीक सात मिनट बाद पोखरा हवाई अड्डे आपात स्थिति में उतरा. यह विमान पर्वतीय जिला मस्तांग के लिए उड़ान भरी थी. यह यात्री विमान सुमित एयरलाइंस का है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए एक टीम जांच में जुट गयी है. यह यात्री विमान सुमित एयरलाइंस का है.

पोखरा हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी देवराज चालिस ने एजेंसी को बताया, 'नेपाल में एक निजी उड़ान सेवा प्रदाता सुमित एयर द्वारा संचालित विमान में तकनीकी खराबी के कारण सुबह करीब 8 बजे आपातकालीन लैंडिंग की.' चालिस ने कहा, 'इंजन में तकनीकी समस्या के कारण विमान को पोखरा हवाई अड्डे पर लौटा दिया गया था. यह हवाई अड्डे से उड़ान भरने के सात मिनट के भीतर वापस आ गया.

पायलट ने संकेत में कुछ समस्याओं की सूचना दी और एकल इंजन की मदद से लैंडिंग की. इसकी जांच चल रही है. अधिकारी के अनुसार, विमान सुबह 8:06 बजे रनवे पर वापस आ गया था. विमान में 18 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. इससे पहले मई में तारा एयर का यात्री विमान पहाड़ी इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी.

विमान 30 मई को 22 लोगों के साथ रडार से बाहर हो गया था और एक दिन बाद टुकड़ों में पाया गया था. 13 नेपाली, 4 भारतीय और 2 जर्मन पर्यटकों के साथ चालक दल के 3 सदस्यों के साथ ट्विन-ओटर विमान उत्तर-पश्चिमी नेपाल में लापता हो गया था. हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, तारा एयर द्वारा संचालित टर्बोप्रॉप विमान, पोखरा से जोम्सम के रास्ते में मस्तांग जिले में मनापति चोटी के शिखर पर 14, 500 फीट की ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में भी नेपाल में एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. लैंडिंग गियर में गड़बड़ी के कारण विमान दो घंटे तक आसमान में चक्कर काटता रहा. बाद में बुद्ध एयर के इस विमान को बिराटनगर की जगह काठमांडू में लैंडिंग करवाया गया. इस दौरान विमान में सवार तिहत्तर लोगों की सांसे अटकी गयी थी. दो घंटे की मशक्कत के बाद लैंडिंग हुई.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान : जिंदा बम से खेल रहे 4 बच्चे मारे गए

नेपाल की घरेलू विमान सेवा बुद्ध एयर के विमान की बिराटनगर में लैंडिंग होनी थी. काठमांडू से सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरने वाले विमान को बिराटनगर में लैंड करना था. लेकिन, लैंडिंग से ठीक पहले अचानक लैंडिंग गियर यानी पिछले पहिए में तकनीकी खराबी आ गई थी. विमान की बिराटनगर में लैंडिग सफल नहीं हो पाई तो विमान के अंदर से लेकर बाहर तक हड़कंप मच गया.

(एजेंसी)

Last Updated : Sep 4, 2022, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.