ETV Bharat / international

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे लंदन की अदालत में पेश

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे लंदन की अदालत में सुनवाई के लिए पेश हुए. असांजे पर अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आरोप लगा है.

जूलियन असांजे.
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 9:50 PM IST

लंदन : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आरोप लगा है. पेंटागन कंप्यूटर को कथित रूप से हैक करने के लिए असांजे पर अमेरिका के प्रत्यर्पण का मामला दर्ज है. इसी मामले में सोमवार को लंदन कोर्ट में सुनवाई के लिए असांजे की पेशी हुई.

पेंटागन कंप्यूटर को कथित रूप से हैक करने के मामले में अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्व सरकारी खुफिया विश्लेषक चेल्सी मैनिंग को भी शामिल बताया था. बताया जाता है कि असांजे ने चेल्सी के साथ मिलकर पासवर्ड क्रैक किया था.

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे लंदन की अदालत में हुए पेश.

48 वर्षीय असांजे की कानून टीम उनके प्रत्यर्पण से जुड़ी सुनवाई टालने की मांग कर रही थी. टीम का कहना है कि एक पत्रकार पर लगे जसूसी के पूराने आरोप के खिलाफ दलीले तैयार करने के लिए उन्हे समय की जरूरत थी.

पढ़ें : ब्रिटेन की संसद के निलंबन पर कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत

बता दें, इस मामले का हल निकालने के लिए एक महीने का संभावित समय लगेगा. इस दौरान दोनों ही पक्ष अपनी अलग-अलग मांग सामने रखेंगे.

कोर्ट में असांजे की पेशी से ठीक पहले सोमवार को फोटोग्राफर्स और असांजे के समर्थक एक गाड़ी के पीछे दौड़ने लगे. लोगों को कहना था कि उस गाड़ी में असांजे सवार थे. ये गाड़ी वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर जा रही थी.

लंदन : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आरोप लगा है. पेंटागन कंप्यूटर को कथित रूप से हैक करने के लिए असांजे पर अमेरिका के प्रत्यर्पण का मामला दर्ज है. इसी मामले में सोमवार को लंदन कोर्ट में सुनवाई के लिए असांजे की पेशी हुई.

पेंटागन कंप्यूटर को कथित रूप से हैक करने के मामले में अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्व सरकारी खुफिया विश्लेषक चेल्सी मैनिंग को भी शामिल बताया था. बताया जाता है कि असांजे ने चेल्सी के साथ मिलकर पासवर्ड क्रैक किया था.

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे लंदन की अदालत में हुए पेश.

48 वर्षीय असांजे की कानून टीम उनके प्रत्यर्पण से जुड़ी सुनवाई टालने की मांग कर रही थी. टीम का कहना है कि एक पत्रकार पर लगे जसूसी के पूराने आरोप के खिलाफ दलीले तैयार करने के लिए उन्हे समय की जरूरत थी.

पढ़ें : ब्रिटेन की संसद के निलंबन पर कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत

बता दें, इस मामले का हल निकालने के लिए एक महीने का संभावित समय लगेगा. इस दौरान दोनों ही पक्ष अपनी अलग-अलग मांग सामने रखेंगे.

कोर्ट में असांजे की पेशी से ठीक पहले सोमवार को फोटोग्राफर्स और असांजे के समर्थक एक गाड़ी के पीछे दौड़ने लगे. लोगों को कहना था कि उस गाड़ी में असांजे सवार थे. ये गाड़ी वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर जा रही थी.

Intro:Body:

WikiLeaks founder Julian Assange on Monday appeared in a London court for a hearing on his extradition case to the United States.



US authorities accuse Assange of scheming with former army intelligence analyst Chelsea Manning to break a password for a classified government computer.



The 48-year-old's legal team is seeking to delay his full extradition hearing to prepare Assange's defence against "unprecedented" use of espionage charges against a journalist.



The case is expected to take months to resolve, with each side able to make several appeals of rulings.



Earlier on Monday, photographers and supporters of Assange followed the vehicle, believed to be carrying the Australian national, as it arrived at Westminster Magistrates Court.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.