वारसॉ : रविवार को पोलैंड में मतदाता तत्कालीन राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और वारसॉ के मेयर रफाल त्रासकोवस्की (Rafał Trzaskowski) में से किसी एक को अपना राष्ट्रपति चुनेंगे. चुनाव में सत्ताधारी राष्ट्रवादियों और यूरोपीय समर्थक लिबरल्स के बीच सीधा मुकाबला है.
पहले दौर की मतदान की प्रक्रिया में डूडा को वारसॉ के मेयर रफाल त्रासकोवस्की से कड़ी चुनाती मिल रही है.
बता दें कि पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव मई में ही होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था. पोलैंड में कोरोना वायरस के कुल 37,000 मामले हैं और लगभग 1,600 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
पढ़ें- पोलैंड : राष्ट्रपति चुनाव संपन्न, एग्जिट पोल्स में अंद्रेज डुडा को बढ़त
मतदान के दौरान मतदाताओं से कोरोना वायरस से संबंधित सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गई है. मतदाता मास्क और दस्ताने पहने नजर आए. सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. मतदाता मतपत्रों को चिह्नित करने के लिए अपने स्वयं के पेन का उपयोग कर सकते हैं. चुनाव अधिकारियों को भी मास्क पहनना अनिवार्य है.