ETV Bharat / international

वियतनाम ने ब्रिटेन ट्रक मौत मामले में आठ और संदिग्धों को गिरफ्तार किया - वियतनाम पुलिस

लंदन में एक ट्रक में मृत पाए गए 39 लोगों के मामले में वियतनाम पुलिस ने आठ और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी दी कि इन लोगों को तस्करी के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जानें पूरा मामला.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 7:15 PM IST

हनोई : हाल ही में इंग्लैंड के दक्षिणपूर्वी हिस्से में एक ट्रक कंटेनर में 39 वियतनामी नागरिक मृत पाए गए थे. इस मामले में वियतनाम पुलिस ने आठ और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा कि इन आठ संदिग्धों को तस्करी के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने का इंतजाम करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया. यह लोगों की तस्करी के दौरान हुई दुखद घटना जान पड़ रही है और उसकी अंतरराष्ट्रीय जांच जारी है.

ब्रिटिश पुलिस ने शुक्रवार को बताया था कि ट्रक में मृत पाये गये सभी 39 लोग वियतनामी नागिरक थे. हालांकि प्रारंभ में ब्रिटिश पुलिस ने कहा था कि 23 अक्टूबर को दक्षिणपूर्व बंदरगाह परफ्लीट के समीप जो लोग मृत पाये गये थे, वे चीन के नागरिक थे. इसके बाद वियतनाम से परिवारों ने वहां प्रशासन से संपर्क कर लापता रिश्तेदारों को लेकर अपनी चिंता पुलिस के सामने रखी.

ब्रिटिश पुलिस ने उत्तरी आयरलैंड के 25 वर्षीय मौरिस रॉबिनसन पर नरसंहार सहित कई आरोप लगाये हैं.

आयरलैंड में शुक्रवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं वियतनाम में भी दो लोगों को पकड़ा गया.

पढ़ें-लंदन : ट्रक में 39 शव मिलने के सनसनीखेज मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

ब्रिटिश अधिकारी लापता लोगों के बारे में जानकारियां जुटाने के लिए वियतनाम के अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.

वियतनाम के सरकारी अखबार थान्ह निएन के अनुसार इस मामले में ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने के लिए वियतनाम ने जन सुरक्षा मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का और दल ब्रिटेन भेजा है.

हनोई : हाल ही में इंग्लैंड के दक्षिणपूर्वी हिस्से में एक ट्रक कंटेनर में 39 वियतनामी नागरिक मृत पाए गए थे. इस मामले में वियतनाम पुलिस ने आठ और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा कि इन आठ संदिग्धों को तस्करी के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने का इंतजाम करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया. यह लोगों की तस्करी के दौरान हुई दुखद घटना जान पड़ रही है और उसकी अंतरराष्ट्रीय जांच जारी है.

ब्रिटिश पुलिस ने शुक्रवार को बताया था कि ट्रक में मृत पाये गये सभी 39 लोग वियतनामी नागिरक थे. हालांकि प्रारंभ में ब्रिटिश पुलिस ने कहा था कि 23 अक्टूबर को दक्षिणपूर्व बंदरगाह परफ्लीट के समीप जो लोग मृत पाये गये थे, वे चीन के नागरिक थे. इसके बाद वियतनाम से परिवारों ने वहां प्रशासन से संपर्क कर लापता रिश्तेदारों को लेकर अपनी चिंता पुलिस के सामने रखी.

ब्रिटिश पुलिस ने उत्तरी आयरलैंड के 25 वर्षीय मौरिस रॉबिनसन पर नरसंहार सहित कई आरोप लगाये हैं.

आयरलैंड में शुक्रवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं वियतनाम में भी दो लोगों को पकड़ा गया.

पढ़ें-लंदन : ट्रक में 39 शव मिलने के सनसनीखेज मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

ब्रिटिश अधिकारी लापता लोगों के बारे में जानकारियां जुटाने के लिए वियतनाम के अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.

वियतनाम के सरकारी अखबार थान्ह निएन के अनुसार इस मामले में ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने के लिए वियतनाम ने जन सुरक्षा मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का और दल ब्रिटेन भेजा है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.HANOI FES23
VIETNAM-UK-TRUCK-ARREST
Vietnam arrests 8 more in Britain trucks deaths
         Hanoi, Nov 4 (AP) Vietnamese police have arrested eight more suspects in connection with the deaths of 39 Vietnamese people who died in a refrigerated truck container in southeastern England.
         Police say the eight were arrested Sunday on charges of organising people smuggling overseas.
         British police have charged 25-year-old Maurice Robinson, from Northern Ireland, with 39 counts of manslaughter and conspiracy to traffic people. They say he drove the cab of the truck to Purfleet, where it picked up the container, which had arrived by ferry from Zeebrugge in Belgium.
         Another man was arrested Friday in Ireland, and two others in Vietnam.
         British police said Friday that all 39 people found dead in the truck on October 23 were Vietnamese nationals. (AP)
SCY
SCY
11041417
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.