जिनेवा (स्विट्जरलैंड) : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद युद्धग्रस्त देश के तालिबान के अधिग्रहण के बाद गंभीर मानवाधिकार चिंताओं को दूर करने के लिए 24 अगस्त को अफगानिस्तान पर एक विशेष सत्र आयोजित करेगी. एक बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इस्लामिक सहयोग संगठन के समन्वयक के अनुरोध पर अफगानिस्तान की स्थिति पर गंभीर मानवाधिकार चिंताओं को दूर करने के लिए सत्र बुलाया गया है.
इस अनुरोध का अब तक 89 देशों ने समर्थन दिया है. इसमें कहा गया है कि अधिकांश प्रतिनिधिमंडल वीडियो लिंक के जरिए सत्र को संबोधित करेंगे. तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया जब राष्ट्रपति अशरफ गनी भाग गए और विद्रोही बिना किसी विरोध के काबुल में पहुंच गए.
इससे पहले मंगलवार को तालिबान ने सभी अफगान सरकारी अधिकारियों के लिए सामान्य माफी की घोषणा की थी और उनसे काम पर लौटने का आग्रह किया था, जिसमें शरिया कानून के अनुरूप महिलाएं भी शामिल थीं. तालिबान नेता दोहा में भविष्य की सरकारी योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं और अफगानिस्तान में सरकार बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अंतर-अफगान पार्टियों के संपर्क में हैं.
यह भी पढ़ें-काबुल की ऊंची इमारतें और चकाचौंध देखकर हैरान हैं युवा तालिबान लड़ाके
पूरी दुनिया अफगानिस्तान की स्थिति को करीब से देख रही है. क्योंकि कई देशों ने वहां से अपने लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है.