ETV Bharat / international

ब्रिटेन ट्रक हादसा मामला : मृत 39 प्रवासियों के वियतनामी होने की आंशका - human trafficking

लंदन में पिछले महीने में एक ट्रक में 39 लोगों के शव मिले थे.  आशंका जाहिर की गई है कि सभी मृतक वियतमनाम के नागरिक थे. इस पर वियतनाम सरकार ने प्रतिक्रिया दी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

ब्रिटेन ट्रक
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 4:01 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 12:14 AM IST

लंदन : लंदन के पास एक रेफ्रिजरेटर ट्रक में से जिन 39 प्रवासियों के शव बरामद हुए थे, अब उनके वियतनामी नागरिक होने की आशंका जाहिर की गयी है. इस पर वियतनाम सरकार ने प्रतिक्रिया दी है.

वियतनाम सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ले थी थू हैंग के जारी एक बयान में इन खबरों की कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने मानव तस्करी को जघन्य अपराध बताया है.

गौरतलब है कि ब्रिटेन पुलिस ने पहले इन पीड़ितों के चीनी नागरिक होने की बात कही थी. ये शव पिछले महीने बरामद हुए थे.

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने जांच में मदद करने के लिए फिर से दो लोगों से अपील की है.

एसेक्स पुलिस के प्रमुख टिम स्मिथ ने एक बयान में कहा, ' अभी हमारा ऐसा मानना है कि वे वियतनाम के नागरिक थे और हम वियतनाम सरकार से सम्पर्क में भी हैं. '

उन्होंने कहा, ' हम वियतनाम और ब्रिटेन में कई परिवारों से सीधे सम्पर्क में हैं और हमारा मानना है कि हमने इस घटना में मारे गये कई पीड़ितों के परिवारों की पहचान भी कर ली है.'

उन्होंने कहा कि लेकिन पीड़ितों के नाम की पुष्टि के लिए आवश्यक साक्ष्य अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि वह उत्तरी आयरलैंड के दो करोबारी भाइयों रोनन और क्रिस्टोफर ह्यूजेस से भी इस सिलसिले में बात करना चाहती है.

डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर डैन स्टोटेन ने कहा कि रोनन ह्यूजेस से फोन पर बातचीत हुई है, लेकिन उनसे मिलकर पूछताछ करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : लंदन : ट्रक में 39 शव मिलने के सनसनीखेज मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

उन्होंने कहा, 'जितनी जल्दी उनसे बात होगी, जांच में उतनी तेजी आएगी.'

मृतकों में आठ महिलाएं और 31 पुरुष थे. पोस्टमार्टम जारी है और मौतों का कोई औपचारिक कारण अब पता नहीं चल सका है.

लंदन : लंदन के पास एक रेफ्रिजरेटर ट्रक में से जिन 39 प्रवासियों के शव बरामद हुए थे, अब उनके वियतनामी नागरिक होने की आशंका जाहिर की गयी है. इस पर वियतनाम सरकार ने प्रतिक्रिया दी है.

वियतनाम सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ले थी थू हैंग के जारी एक बयान में इन खबरों की कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने मानव तस्करी को जघन्य अपराध बताया है.

गौरतलब है कि ब्रिटेन पुलिस ने पहले इन पीड़ितों के चीनी नागरिक होने की बात कही थी. ये शव पिछले महीने बरामद हुए थे.

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने जांच में मदद करने के लिए फिर से दो लोगों से अपील की है.

एसेक्स पुलिस के प्रमुख टिम स्मिथ ने एक बयान में कहा, ' अभी हमारा ऐसा मानना है कि वे वियतनाम के नागरिक थे और हम वियतनाम सरकार से सम्पर्क में भी हैं. '

उन्होंने कहा, ' हम वियतनाम और ब्रिटेन में कई परिवारों से सीधे सम्पर्क में हैं और हमारा मानना है कि हमने इस घटना में मारे गये कई पीड़ितों के परिवारों की पहचान भी कर ली है.'

उन्होंने कहा कि लेकिन पीड़ितों के नाम की पुष्टि के लिए आवश्यक साक्ष्य अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि वह उत्तरी आयरलैंड के दो करोबारी भाइयों रोनन और क्रिस्टोफर ह्यूजेस से भी इस सिलसिले में बात करना चाहती है.

डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर डैन स्टोटेन ने कहा कि रोनन ह्यूजेस से फोन पर बातचीत हुई है, लेकिन उनसे मिलकर पूछताछ करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : लंदन : ट्रक में 39 शव मिलने के सनसनीखेज मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

उन्होंने कहा, 'जितनी जल्दी उनसे बात होगी, जांच में उतनी तेजी आएगी.'

मृतकों में आठ महिलाएं और 31 पुरुष थे. पोस्टमार्टम जारी है और मौतों का कोई औपचारिक कारण अब पता नहीं चल सका है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.HANOI FES20
VIETNAM-UK-TRAFFICKING
Vietnam 'strongly condemns' human trafficking after UK truck tragedy
         Hanoi, Nov 2 (AFP) Vietnam said Saturday that it "strongly condemns" human trafficking, after British police confirmed 39 people found dead in a truck last week are believed to be Vietnamese.
         Most of the victims are thought to come from central Vietnam, where easy-to-find brokers help to arrange trips to Europe -- often via Russia -- for migrants hoping to earn money overseas.
         The extreme risks of the journeys were laid bare after eight women and 31 men were found dead in a refrigerated container in Essex, east of London, on October 23.
         Two people were arrested in central Ha Tinh province for human trafficking on Friday, as British police sought more suspects.
         Vietnam said Saturday it "strongly condemns human trafficking and considers it a serious crime," according to a statement from foreign ministry spokeswoman Le Thi Thu Hang.
         She called the incident a "serious humanitarian tragedy", urging help to tackle the scourge of trafficking.
         "Vietnam calls upon countries in the region and around the world to step up cooperation in combating human trafficking in order to prevent the recurrence of such tragedy," she added.
         Officials are now working to identify the victims after DNA samples were collected from families in Ha Tinh and Nghe An provinces in central Vietnam.
         "I think my son could be among the 39 dead," Nguyen Dinh Gia told AFP Saturday from Ha Tinh province where he has been anxiously waiting for news about his child Nguyen Dinh Luong.
         The grim case has shocked Britain and plunged families in remote Vietnamese villages into grief.
         It has also cast a light on sophisticated transnational trafficking networks helping to smuggle migrants into Britain.
         The 25-year-old Northern Irish driver of the refrigerated lorry has been charged with manslaughter, money laundering and conspiracy to assist unlawful immigration.
         In Dublin, another Northern Irishman appeared at Ireland's High Court for the start of extradition proceedings to bring him to Britain in connection with the incident.
         British police have also said they want to speak to Ronan and Christopher Hughes, two brothers in the haulage business from Northern Ireland.
         Three other people have been arrested and released on police bail. (AFP)
RS
11021237
NNNN
Last Updated : Nov 3, 2019, 12:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.