लंदन: ब्रिटेन की डाक सेवा 'रॉयल मेल' प्रिंस फिलिप की याद में विशेष टिकट जारी करेगी. ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति फिलिप का पिछले महीने 99 साल की उम्र में निधन हो गया था.
रॉयल मेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमोन थांप्सन ने कहा कि विशेष डाक टिकटों के जरिए फिलिप के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जाएगा.
उन्होंने कहा, 'सात दशकों से अधिक समय तक वह (फिलिप) हमारे राष्ट्रीय जीवन के केंद्र में रहे. उनका निधन हमारे इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है और हम उनकी याद में टिकट जारी करेंगे.'
इन टिकटों की बिक्री आधिकारिक रूप से 24 जून से शुरू होगी.
पढ़ें- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन
प्रिंस फिलिप का गत नौ अप्रैल को विंडसर कैसल में निधन हो गया था.