लंदन : ब्रिटेन सरकार (UK government) कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुकी अपनी संवेदनशील आबादी को सितंबर से बूस्टर टीका ( booster jab) लगाने की तैयारी कर रही है ताकि सर्दियां आने से पहले कोरोना वायरस के नए स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा बरकरार रखी जा सकें.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ( National Health Service) (एनएचएस) ने कोविड टीका बूस्टर कार्यक्रम की योजना (Covid vaccine booster programme) बनाने के लिए मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल मंत्री साजिद जावेद (Health and Social Care Secretary Sajid Javid) ने कहा कि मंत्री सितंबर से कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए एनएचएस के साथ काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'हमारा पहला कोविड-19 टीकाकरण अभियान देश में आजादी बहाल कर रहा है और हमारा बूस्टर कार्यक्रम इस आजादी की रक्षा करेगा.'
'एक्सप्रेस' अखबार के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि टीकाकरण पर संयुक्त समिति की सलाह के बाद योजना की रूपरेखा तय की गयी और वार्षिक फ्लू टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ ही इसकी शुरुआत होगी.
संयुक्त समिति से मिली अंतरिम सलाह यह है कि बूस्टर से कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलेगी और सर्दियां आने से पहले कोरोना वायरस के लिहाज से संवेदनशील लोगों की संक्रमण के नए स्वरूपों से रक्षा करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें- बहरीन : चीनी टीका लगवाने वालों को दी जाएगी फाइजर की बूस्टर डोज
टीका विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील तीन करोड़ से अधिक लोगों को तीसरी खुराक लेनी चाहिए. इसमें 50 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोग शामिल होंगे.
ऐसा माना जाता है कि ये टीके कम से कम छह महीने तक लोगों की गंभीर रूप से बीमार पड़ने से सुरक्षा करेंगे लेकिन अभी तक इस पर पर्याप्त आंकड़ें नहीं आए है कि इन टीकों की प्रतिरोधक क्षमता कब तक रहेगी . अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है कि कौन-सा टीका लगाया जाएगा.
सरकार ने कहा कि इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है कि क्या टीके की बूस्टर खुराक लेने का अभियान चलाना आवश्यक है लेकिन अधिकारियों ने सलाह दी है कि एहतियातन तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए.
(पीटीआई भाषा)