लंदन : ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक (UK health minister Matt Hancock) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पाबंदियों का उल्लंघन करने के लिए माफी मांगी. बता दें कि एक अखबार ने उनकी एक महिला को गले लगाने की तस्वीरें प्रकाशित की है जिनके साथ उनका कथित रूप से प्रेम संबंध है.
तस्वीरें लॉकडाउन नियमों में ढील दिये जाने से पहले की हैं
हैनकॉक उन सरकारी अधिकारियों में सबसे नये हैं जिनके खिलाफ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. 'सन' अखबार ने स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यालय में हैनकॉक और एक वरिष्ठ सहयोगी को गले मिलती तस्वीरें प्रकाशित की हैं. उसने कहा कि सीसीटीवी तस्वीरें लॉकडाउन (lockdown) नियमों में ढील दिये जाने से 11 दिन पहले 6 मई को ली गई थीं.
हैनकॉक ने स्वीकार की गलती
हैनकॉक ने एक बयान में कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने इन परिस्थितियों में सामाजिक दूरी नियमों का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि मैंने लोगों को निराश किया है और मुझे बहुत खेद है. मैंने देश को इस महामारी से बाहर निकालने के लिए काम करने पर ध्यान केंद्रित किया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) हैनकॉक के समर्थन में खड़े हैं लेकिन मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी ने कहा कि उन्हें सामाजिक दूरी नियमों का उल्लंधन करने के लिए पद से हटा दिया जाना चाहिए.
प्रधानमंत्री को हैनकॉक पर है पूरा भरोसा
लेबर पार्टी की अध्यक्ष एनेलिस डोड्स ने कहा कि अगर मैट हैनकॉक का अपने कार्यालय में एक सलाहकार के साथ गुप्त संबंध रहा है जिसे उन्होंने करदाता-वित्त पोषित भूमिका के लिए व्यक्तिगत रूप से नियुक्त किया है तो यह सत्ता का एक जबरदस्त दुरुपयोग है. बोरिस जॉनसन (boris johnson) को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. जॉनसन के प्रवक्ता जेमी डेविस ने कहा कि प्रधानमंत्री को हैनकॉक पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री की माफी स्वीकार कर ली है. वह और बाकी सरकार महामारी से निपटने के लिए ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी.
इसे भी पढ़ें : ब्रिटेन में भारतीय महिला ने की बेटी की हत्या करने की बात स्वीकार की
डेविस ने कहा कि नियुक्ति में सभी सही प्रक्रियाओं का पालन किया गया है.
(पीटीआई-भाषा)