ETV Bharat / international

ब्रिटेन : कोरोना की दूसरी लहर, राष्ट्रव्यापी पाबंदियां लगाने की संभावना - प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

यूनाइटेड किंगडम में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत हो गई है. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दी. उन्होंने कहा की कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दूसरे चरण का लॉकडाउन भी लागू किया जा सकता है.

corona virus
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 1:17 PM IST

लंदन : प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत हो गई है. उन्होंने राष्ट्रव्यापी पाबंदियां लगाने की संभावना का संकेत भी दिया.

यूके के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,322 नए मामले सामने आए हैं. यह मई के बाद एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं. फ्रांस और स्पेन में कोरोना के प्रकोप ​​का जिक्र करते हुए, जॉनसन ने कहा कि यह "अपरिहार्य" था कि ब्रिटेन दूसरी लहर से प्रभावित होगा.

प्रधानमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि ब्रिटेन में चल संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को और भी सख्त किया जा सकता है. बता दें कि बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्थानीय स्तर पर पाबंदियों में किए गए बदलावों के तहत सामाजिक मेलजोल के दौरान छह लोगों की सीमा कर दी गई है. इसको लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई भी दूसरे चरण के लॉकडाउन में जाना चाहता है, लेकिन स्पष्ट रूप से जब आप देख रहे हैं कि क्या हो रहा है, तो 'रूल ऑफ सिक्स' इससे आगे जाने की आवश्यकता है.'

पिछले दो हफ्तों में सरकार को देश में हो रही कोरोना टेस्टिंग और ट्रेसिंग सेवा में हो रही देरी के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को सैकड़ों मील की यात्रा कर टेस्ट करवाना पड़ रहा है.

पढ़ें :- जॉनसन की ब्रेक्जिट विधेयक योजना के खिलाफ ब्रिटेन के दो पूर्व प्रधानमंत्री

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर सरकार ने इंग्लैंड के उत्तरी हिस्सों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन की पाबंदियों को और सख्त कर दिया. इंग्लैंड के नार्थ वेस्ट, मिडलैंड्स और वेस्ट यॉर्कशायर क्षेत्रों में एक-दूसरे परिवारों के मिलने-जुलने पर, बार और रेस्तरां में पाबंदियां और सख्त कर दी गई.

स्थानीय स्तर पर पाबंदियों में किये गये बदलावों के तहत सामाजिक मेलजोल के दौरान छह लोगों की सीमा है. इसका उल्लंघन करने पर 100 पाउंड का जुर्माना है, जो बार-बार करने पर 3,200 पाउंड तक भरना पड़ सकता है.

लंदन : प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत हो गई है. उन्होंने राष्ट्रव्यापी पाबंदियां लगाने की संभावना का संकेत भी दिया.

यूके के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,322 नए मामले सामने आए हैं. यह मई के बाद एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं. फ्रांस और स्पेन में कोरोना के प्रकोप ​​का जिक्र करते हुए, जॉनसन ने कहा कि यह "अपरिहार्य" था कि ब्रिटेन दूसरी लहर से प्रभावित होगा.

प्रधानमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि ब्रिटेन में चल संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को और भी सख्त किया जा सकता है. बता दें कि बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्थानीय स्तर पर पाबंदियों में किए गए बदलावों के तहत सामाजिक मेलजोल के दौरान छह लोगों की सीमा कर दी गई है. इसको लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई भी दूसरे चरण के लॉकडाउन में जाना चाहता है, लेकिन स्पष्ट रूप से जब आप देख रहे हैं कि क्या हो रहा है, तो 'रूल ऑफ सिक्स' इससे आगे जाने की आवश्यकता है.'

पिछले दो हफ्तों में सरकार को देश में हो रही कोरोना टेस्टिंग और ट्रेसिंग सेवा में हो रही देरी के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को सैकड़ों मील की यात्रा कर टेस्ट करवाना पड़ रहा है.

पढ़ें :- जॉनसन की ब्रेक्जिट विधेयक योजना के खिलाफ ब्रिटेन के दो पूर्व प्रधानमंत्री

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर सरकार ने इंग्लैंड के उत्तरी हिस्सों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन की पाबंदियों को और सख्त कर दिया. इंग्लैंड के नार्थ वेस्ट, मिडलैंड्स और वेस्ट यॉर्कशायर क्षेत्रों में एक-दूसरे परिवारों के मिलने-जुलने पर, बार और रेस्तरां में पाबंदियां और सख्त कर दी गई.

स्थानीय स्तर पर पाबंदियों में किये गये बदलावों के तहत सामाजिक मेलजोल के दौरान छह लोगों की सीमा है. इसका उल्लंघन करने पर 100 पाउंड का जुर्माना है, जो बार-बार करने पर 3,200 पाउंड तक भरना पड़ सकता है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.