ETV Bharat / international

ब्रिटेन की एजेंसी डचेस ऑफ ससेक्स व उनके परिवार की तस्वीर नहीं लेने पर सहमत हुई

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 12:24 PM IST

लंदन के उच्च न्यायालय को शुक्रवार को एक सुनवाई में यह बताया गया कि एक समाचार और फोटोग्राफी एजेंसी ने ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स और उनके बेटे आर्ची की तस्वीरें नहीं लेने पर सहमति जताई है.उन्होंने बताया कि शुक्रवार को घोषित समझौते के तहत, स्प्लैश यूके ने भविष्य में ड्यूक, डचेस या उनके बेटे की तस्वीर नहीं लेने का वादा किया है.

डचेस ऑफ ससेक्स
डचेस ऑफ ससेक्स

लंदन : उच्च न्यायालय को शुक्रवार को एक सुनवाई में यह बताया गया कि एक समाचार और फोटोग्राफी एजेंसी ने ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स और उनके बेटे आर्ची की तस्वीरें नहीं लेने पर सहमति जताई है.

यह समझौता मेगन मार्कल और ब्रिटेन की कंपनी ‘स्प्लैश न्यूज एंड पिक्चर एजेंसी’ के बीच एक मामले में हुए एक करार का हिस्सा है, जो उन्होंने जनवरी में कैनेडियन के एक पार्क में ली गईं उनके और उनके बेटे की तस्वीरों को लेकर मार्च में दायर किया था. प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी के कानूनी प्रतिनिधि शीलिंग्स के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि गैरकानूनी, आक्रामक और दखल देने वाले पपराजी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह दंपति इन मामलों को गंभीरता से लेता है, जैसा कि कोई भी परिवार करेगा.

प्रवक्ता ने कहा कि स्प्लैश यूके की एक सहयोगी कंपनी स्प्लैश यूएस के खिलाफ इसी तरह का मामला ब्रिटिश अदालत में चल रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को घोषित समझौते के तहत, स्प्लैश यूके ने भविष्य में ड्यूक, डचेस या उनके बेटे की तस्वीर नहीं लेने का वादा किया है.

एक अलग गोपनीयता के मामले में, मेगन अपने एक निजी पत्र के प्रकाशन को लेकर ‘एसोसिएटेड न्यूजपेपर्स’, ‘द मेल ऑन संडे’ और ‘मेलऑनलाइन’ के प्रकाशकों पर मुकदमा कर रही हैं. डचेस ने यह पत्र अपने पिता थॉमस मार्कल को लिखा था.

लंदन : उच्च न्यायालय को शुक्रवार को एक सुनवाई में यह बताया गया कि एक समाचार और फोटोग्राफी एजेंसी ने ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स और उनके बेटे आर्ची की तस्वीरें नहीं लेने पर सहमति जताई है.

यह समझौता मेगन मार्कल और ब्रिटेन की कंपनी ‘स्प्लैश न्यूज एंड पिक्चर एजेंसी’ के बीच एक मामले में हुए एक करार का हिस्सा है, जो उन्होंने जनवरी में कैनेडियन के एक पार्क में ली गईं उनके और उनके बेटे की तस्वीरों को लेकर मार्च में दायर किया था. प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी के कानूनी प्रतिनिधि शीलिंग्स के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि गैरकानूनी, आक्रामक और दखल देने वाले पपराजी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह दंपति इन मामलों को गंभीरता से लेता है, जैसा कि कोई भी परिवार करेगा.

प्रवक्ता ने कहा कि स्प्लैश यूके की एक सहयोगी कंपनी स्प्लैश यूएस के खिलाफ इसी तरह का मामला ब्रिटिश अदालत में चल रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को घोषित समझौते के तहत, स्प्लैश यूके ने भविष्य में ड्यूक, डचेस या उनके बेटे की तस्वीर नहीं लेने का वादा किया है.

एक अलग गोपनीयता के मामले में, मेगन अपने एक निजी पत्र के प्रकाशन को लेकर ‘एसोसिएटेड न्यूजपेपर्स’, ‘द मेल ऑन संडे’ और ‘मेलऑनलाइन’ के प्रकाशकों पर मुकदमा कर रही हैं. डचेस ने यह पत्र अपने पिता थॉमस मार्कल को लिखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.