एथेंस: यूनान के दक्षिणी द्वीप क्रीत में 5.2 और 5.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके (Two powerful earthquakes) महसूस किए गए. भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है.
एथेंस स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनामिक्स’ ने बताया कि 5.2 तीव्रता का पहला भूकंप क्रीत द्वीप के पूर्व में शाम सवा पांच बजे, नौ किलोमीटर गहराई में आया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, भूकंप के झटके क्रीत और कारपाथोस, कासोस, रोड्स तथा सेंटोरिनी द्वीपों में महसूस किए गए.
‘इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनामिक्स’ ने बताया कि पहले भूकंप के केंद्र से करीब 25 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में रात आठ बजकर 59 मिनट पर 6.3 किलोमीटर की गहराई में 5.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया.
ये भी पढ़ें- म्यांमार में महिलाओं और बच्चों समेत दर्जनों लोगों की हत्या : रिपोर्ट
कासोस के महापौर ने सरकारी संवाद समिति ‘एएनए’ को बताया कि किसी भी भूकंप के कारण जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. संस्थान ने बताया कि इसके अलावा एथेंस के पश्चिम में शाम छह बजकर 14 मिनट पर 16.7 किलोमीटर की गहराई में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. इसका क्रीत में आए दो भूकंपों से कोई संबंध नहीं था.
(पीटीआई-भाषा)