पेरिस : तुर्की ने कुर्द प्रतिनिधियों और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के शुक्रवार के मुलाकात पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने इस मुलाकात की निंदा भी की.
तुर्की के विदेश मंत्रालय ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) चरमपंथियों को शिकस्त देने वाले कुर्द की अगुवाई वाले बल के प्रतिनिधियों से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के शुक्रवार के मुलाकात पर एतराज जताया.
पढ़ेंः जापान: दृष्टिहीन नाविक ने नॉन-स्टॉप पैसिफिक यात्रा का बनाया रिकार्ड
मैक्रों ने कुर्द प्रतिनिधियों को जिहादियों के खिलाफ लड़ाई में फ्रांसीसी समर्थन का आश्वासन दिया. वहीं अंकारा ने फ्रांस के नेता पर 'आतंकवादी समूहों के एक धड़े को कृत्रिम वैधता देने का प्रयास' करने का आरोप लगाया.
तुर्की के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हामी अक्सोय ने एक बयान में कहा, 'हम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कथित 'सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस' (एसडीएफ) के एक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने की निंदा करता हूं.'