ETV Bharat / international

ब्रिटेन के नये बैंक नोट पर नजर आएंगे महान गणितज्ञ ट्यूरिंग

author img

By

Published : Jul 16, 2019, 12:08 AM IST

एलन ट्यूरिंग एक उत्कृष्ट गणितज्ञ थे जिनके काम ने आज हम कैसे जी रहे हैं, इस पर बड़ा प्रभाव डाला. ये बातें बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्ने ने कहीं. उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में नोटों की नई श्रृंखला जारी की जाएगी.

लंदनः बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि उसके 50 पाउंड के नये बैंक नोट की पिछली तरफ द्वितीय विश्वयुद्ध के कोड ब्रेकर एलन ट्यूरिंग की तस्वीर नजर आएगी.

सोमवार को बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्ने ने उत्तरपश्चिम इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 'साइंस एंड इंडस्ट्री म्यूजियम' में इस नये नोट को जारी करते हुए कहा, 'एलन ट्यूरिंग एक उत्कृष्ट गणितज्ञ थे जिनके काम ने आज हम कैसे जी रहे हैं, इस पर बड़ा प्रभाव डाला.'

ट्यूरिंग ,टर्नरय, जेन ऑस्टेन लंदन की नोटों पर दिखेंगे

बैंक प्रमुख ने कहा, 'कंप्यूटर साइंस और कृत्रिम बुद्धिमता के जनक के साथ ही युद्ध के नायक रहे एलन ट्यूरिंग का योगदान असीम एवं अग्रणी है. ट्यूरिंग वह असाधारण व्यक्ति थे जिनके कंधों पर आज कई खड़े हैं.'

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि ट्यूरिंग ने शुरुआती कंप्यूटरों को विकसित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

2021 के अंत तक प्रचलन में आने वाले इस नोट पर ट्यूरिंग की 1951 में ली गई तस्वीर मुद्रित की गई है.

ब्रिटेन के बैंक नोटों के सामने के हिस्से पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर होती है.

ब्रिटेन के नये बैंक नोट पर नजर आएंगे महान गणितज्ञ ट्यूरिंग

लंदनः बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि उसके 50 पाउंड के नये बैंक नोट की पिछली तरफ द्वितीय विश्वयुद्ध के कोड ब्रेकर एलन ट्यूरिंग की तस्वीर नजर आएगी.

सोमवार को बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्ने ने उत्तरपश्चिम इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 'साइंस एंड इंडस्ट्री म्यूजियम' में इस नये नोट को जारी करते हुए कहा, 'एलन ट्यूरिंग एक उत्कृष्ट गणितज्ञ थे जिनके काम ने आज हम कैसे जी रहे हैं, इस पर बड़ा प्रभाव डाला.'

ट्यूरिंग ,टर्नरय, जेन ऑस्टेन लंदन की नोटों पर दिखेंगे

बैंक प्रमुख ने कहा, 'कंप्यूटर साइंस और कृत्रिम बुद्धिमता के जनक के साथ ही युद्ध के नायक रहे एलन ट्यूरिंग का योगदान असीम एवं अग्रणी है. ट्यूरिंग वह असाधारण व्यक्ति थे जिनके कंधों पर आज कई खड़े हैं.'

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि ट्यूरिंग ने शुरुआती कंप्यूटरों को विकसित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

2021 के अंत तक प्रचलन में आने वाले इस नोट पर ट्यूरिंग की 1951 में ली गई तस्वीर मुद्रित की गई है.

ब्रिटेन के बैंक नोटों के सामने के हिस्से पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर होती है.

Intro:Body:Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.