लंदन : बुर्किनो फासो में उत्तरी शहर दाबलो में प्रार्थनासभा के दौरान एक चर्च पर रविवार को हुए आतंकी हमले में छह लोगों की मौत हो गई.
दाबलो के मेयर, औसमाने जोंगो ने कहा, 'हथियारबंद हमलावरों ने कैथोलिक चर्च पर धावा बोला. उन्होंने भागते हुए लोगों पर गोलीबारी शुरू की.'
बीबीसी के अनुसार, उन्होंने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे हुए हमले में मारे गए लोगों में चर्च का पादरी भी शामिल है.
पढ़ेंः पाकिस्तान : पांच सितारा होटल पर आतंकवादी हमला, तीन आतंकी ढेर
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने आसपास की दुकानों और एक स्वास्थ्य केंद्र को भी आग के हवाले कर दिया.
पिछले पांच सप्ताहों में बुर्किनो फासो में चर्चो पर यह तीसरा हमला है.