ETV Bharat / international

ब्रिटेन को जल्द मिल सकता है नया प्रधानमंत्री, इस्तीफा देंगी PM थेरेसा मे - conservative party

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने जून के पहले सप्ताह में होने वाले अगले ब्रेक्जिट मतदान के बाद अपने उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए समय-सारिणी निर्धारित करने का वादा किया है. जानें क्या है पूरा मामला

थेरेसा मे.
author img

By

Published : May 17, 2019, 7:35 PM IST

Updated : May 17, 2019, 11:29 PM IST

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा देंगी. उन्होंने इसके लिए एक तारीख तय करने पर की सहमति जता दी है. इसके साथ ही ड्राउनिंग स्ट्रीट पर एक नए नेता के आने का रास्ता साफ हो गया है.

गुरुवार को पार्टी के सांसदों (1922 कमेटी) के साथ हुई बैठक के बाद थेरेसा के इस्तीफा दिए जाने की सहमति बनी. PM थेरेसा इस्तीफा देने के लिए एक तारीख तय करेंगी और वह यह कदम चौथी बार हाउस ऑफ कॉमन्स में जून की शुरुआत में अपना ब्रेक्जिट डील पेश करने के बाद उठाएंगी.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने जून के पहले सप्ताह में होने वाले अगले ब्रेक्जिट मतदान के बाद अपने उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए समय-सारिणी निर्धारित करने का वादा किया है.

इस सप्ताह की शुरुआत में यह घोषणा की गई कि मे का इरादा है कि वह अपना विवादित ब्रेक्जिट विड्रॉल एग्रीमेंट तीन जून को हाउस ऑफ कॉमन्स में लाएंगी. हालांकि, इसे तीन बार ब्रिटेन की संसद में हार का सामना करना है.

1922 समिति के अध्यक्ष, ग्राहम ब्रैडी ने महत्वपूर्ण बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ से हमारे प्रस्थान को सुरक्षित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और धन वापसी के समझौते को पढ़ने के लिए अपने प्रयासों को समर्पित कर रही हैं. जून के पहले हफ्ते की शुरूआत में 3 जून 2019 को विधेयक एक बार फिर पेश होगा. इसके पारित होने के बाद गर्मियां शुरू होते ही यूरोपीय संघ से यूनाइटेड किंगडम से अलग हो जाएगा.

उन्होंने आगे कहा 'हम सहमत हुए हैं कि वह और मैं कंजर्वेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के एक नए नेता के चुनाव के लिए समय सारिणी पर सहमत होने के लिए बिल की दूसरी रीडिंग के बाद मिलेंगे.'

पढ़ें: ब्रिटेन ने ब्रेक्जिट की तिथि 30 जून तक बढ़ाने का अनुरोध किया

एक रिपोर्ट के मुताबिक, समझौते के आधार पर प्रधानमंत्री और टोरी पॉर्टी के वरिष्ठ सांसदों के बीच एक बैठक होगी. टोरी पार्टी यह जानना चाहती है कि प्रधानमंत्री डाउनिंग स्ट्रीट पर स्थित आवास स्थल को कब तक छोड़ सकती हैं.

जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि यदि वह अब अपने ब्रेक्जिट योजना पर वोट खो देती हैं तो वह इस्तीफा दे देंगी.

इस बीच बोरिस जॉनसन ने कहा है कि मे के जाने के बाद वह टोरी पार्टी के अगले नेता बनने की योजना बना रहे हैं. पिछले साल के अंत में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री को विश्वास प्रस्ताव द्वारा बचा लिया था. ऐसे में पार्टी के नियमों के मुताबिक दिसंबर तक उन्हें फिर से औपचारिक रूप से चुनौती नहीं दी जा सकती.

ब्रेक्जिट समझौते के खारिज हो जाने और इंग्लैंड में हाल के स्थानीय चुनावों में कंजर्वेटिव के खराब परिणामों के बीच मे पर डाउनिंग स्ट्रीट को छोड़ने का दबाव बढ़ गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि यदि संसद में उनके ब्रेक्जिट योजना को सांसदों द्वारा खारिज कर दिया जाता है कि उनका प्रधानमंत्री के पद पर बने रहना 'कल्पनातीत' है.

हालांकि, जून के पहले सप्ताह की तीन तारीख को थेरेसा उनका समर्थन हासिल करने के लिए एक और कदम उठाएंगी. अगर इस बार भी संसद में इसे खारिज कर दिया गया तो वह तुरंत अपना पद छोड़ देंगी.

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा देंगी. उन्होंने इसके लिए एक तारीख तय करने पर की सहमति जता दी है. इसके साथ ही ड्राउनिंग स्ट्रीट पर एक नए नेता के आने का रास्ता साफ हो गया है.

गुरुवार को पार्टी के सांसदों (1922 कमेटी) के साथ हुई बैठक के बाद थेरेसा के इस्तीफा दिए जाने की सहमति बनी. PM थेरेसा इस्तीफा देने के लिए एक तारीख तय करेंगी और वह यह कदम चौथी बार हाउस ऑफ कॉमन्स में जून की शुरुआत में अपना ब्रेक्जिट डील पेश करने के बाद उठाएंगी.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने जून के पहले सप्ताह में होने वाले अगले ब्रेक्जिट मतदान के बाद अपने उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए समय-सारिणी निर्धारित करने का वादा किया है.

इस सप्ताह की शुरुआत में यह घोषणा की गई कि मे का इरादा है कि वह अपना विवादित ब्रेक्जिट विड्रॉल एग्रीमेंट तीन जून को हाउस ऑफ कॉमन्स में लाएंगी. हालांकि, इसे तीन बार ब्रिटेन की संसद में हार का सामना करना है.

1922 समिति के अध्यक्ष, ग्राहम ब्रैडी ने महत्वपूर्ण बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ से हमारे प्रस्थान को सुरक्षित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और धन वापसी के समझौते को पढ़ने के लिए अपने प्रयासों को समर्पित कर रही हैं. जून के पहले हफ्ते की शुरूआत में 3 जून 2019 को विधेयक एक बार फिर पेश होगा. इसके पारित होने के बाद गर्मियां शुरू होते ही यूरोपीय संघ से यूनाइटेड किंगडम से अलग हो जाएगा.

उन्होंने आगे कहा 'हम सहमत हुए हैं कि वह और मैं कंजर्वेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के एक नए नेता के चुनाव के लिए समय सारिणी पर सहमत होने के लिए बिल की दूसरी रीडिंग के बाद मिलेंगे.'

पढ़ें: ब्रिटेन ने ब्रेक्जिट की तिथि 30 जून तक बढ़ाने का अनुरोध किया

एक रिपोर्ट के मुताबिक, समझौते के आधार पर प्रधानमंत्री और टोरी पॉर्टी के वरिष्ठ सांसदों के बीच एक बैठक होगी. टोरी पार्टी यह जानना चाहती है कि प्रधानमंत्री डाउनिंग स्ट्रीट पर स्थित आवास स्थल को कब तक छोड़ सकती हैं.

जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि यदि वह अब अपने ब्रेक्जिट योजना पर वोट खो देती हैं तो वह इस्तीफा दे देंगी.

इस बीच बोरिस जॉनसन ने कहा है कि मे के जाने के बाद वह टोरी पार्टी के अगले नेता बनने की योजना बना रहे हैं. पिछले साल के अंत में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री को विश्वास प्रस्ताव द्वारा बचा लिया था. ऐसे में पार्टी के नियमों के मुताबिक दिसंबर तक उन्हें फिर से औपचारिक रूप से चुनौती नहीं दी जा सकती.

ब्रेक्जिट समझौते के खारिज हो जाने और इंग्लैंड में हाल के स्थानीय चुनावों में कंजर्वेटिव के खराब परिणामों के बीच मे पर डाउनिंग स्ट्रीट को छोड़ने का दबाव बढ़ गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि यदि संसद में उनके ब्रेक्जिट योजना को सांसदों द्वारा खारिज कर दिया जाता है कि उनका प्रधानमंत्री के पद पर बने रहना 'कल्पनातीत' है.

हालांकि, जून के पहले सप्ताह की तीन तारीख को थेरेसा उनका समर्थन हासिल करने के लिए एक और कदम उठाएंगी. अगर इस बार भी संसद में इसे खारिज कर दिया गया तो वह तुरंत अपना पद छोड़ देंगी.

ZCZC
PRI GEN INT
.LONDON FES78
UK-LD MAY
Theresa May to confirm resignation date in June
By Aditi Khanna
(Eds: Updating with more details)
         London, May 16 (PTI) British Prime Minister Theresa May on Thursday agreed to set a firm date for her resignation as Conservative Party leader to make way for a new leader in Downing Street by next month.
         After a crunch meeting with the party's influential 1922 Committee of backbench MPs, it was agreed that May would set out an exact timetable for her exit after her Brexit deal goes through the House of Commons for a fourth time in early June.
         It had been announced earlier this week that May intends to bring her controversial Brexit Withdrawal Agreement, already defeated three times by British MPs, back for another vote in the week beginning June 3.
         In a joint statement after the crucial meeting, Graham Brady, Chair of the 1922 Committee, said: "The Prime Minister is determined to secure our departure from the European Union and is devoting her efforts to securing the 2nd Reading of the Withdrawal Agreement Bill in the week commencing 3 June 2019 and the passage of that Bill and the consequence departure of the United Kingdom from the European Union by the summer.
         "We have agreed that she and I will meet following the 2nd Reading of the Bill to agree a timetable for the election of a new leader of the Conservative and Unionist Party."
         The move effectively sets the clock ticking for May, who has been under pressure from within her Tory party to set a definitive date for her Downing Street departure.          Brady clarified later that during the frank exchange with May, it was agreed that the exit timetable would be set regardless of what the vote is on the Bill whether it passes or whether it fails".
         May had announced earlier in the year that she would make way for a new Prime Minister once she had seen an exit agreement through Parliament. However, her deeply divided party continued to mount pressure on her to name a specific date for her exit as the likelihood of her controversial Withdrawal Agreement clearing the Commons hurdle a fourth time remains elusive.
         The biggest stumbling block, the so-called Irish backstop, continues to divide the parliamentary votes as many fear it would be used as a backdoor to keep the UK tied to EU rules even after Brexit.
         Meanwhile, Boris Johnson confirmed publicly for the first time on Thursday that he will run to replace May as leader of the Conservative Party and the new prime minister.
         Speaking at a private event in Manchester, the former Cabinet minister told the gathering: "Of course, I'm going for it. I don't think that is any particular secret to anybody. But you know there is no vacancy at present.
         Johnson had been widely seen as a frontrunner pro-Brexit candidate alongside Dominic Raab, the former Brexit minister who had similarly resigned from May's Cabinet last year due to differences over the Brexit Withdrawal Agreement.
         Other contenders widely speculated to throw their hat in the leadership ring include Cabinet members such as Michael Gove, Amber Rudd, Sajid Javid, Jeremy Hunt and Penny Mordaunt. PTI AK
ZH
ZH
05162051
NNNN
Last Updated : May 17, 2019, 11:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.