बीजिंग : पश्चिमी मंगोलिया में 15 वर्षीय किशोर की बुबोनिक प्लेग से मौत हो गई. किशोर एक मर्मोट (गिलहरी की जाति का एक जन्तु) खाने के बाद संक्रमित हुआ था.
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता नारंगग्रेल डोर्ज ने कहा कि मर्मोट खाने वाले दो अन्य किशारों को भी एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही हैं.
इस मामले के सामने आने के बाद सरकार ने गोबी-अल्ताई प्रांत के एक हिस्से में आवाजाही बाधित कर दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि किशोर के संपर्क में आए 15 लोगों को भी पृथक कर दिया गया है और उन्हें भी एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही हैं.
पढ़ें : दुनियाभर में 5.86 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े
मंगोलिया सरकार ने जनता को मर्मोट का शिकार न करने या उसे न खाने की चेतावनी जारी की है.
इस बीच चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने कहा कि मंगोलिया के उत्तरी क्षेत्र में प्लेग से संक्रमित एक मरीज की हालत बेहतर हो रही है.
एजेंसी ने कहा कि उसके संपर्क में आए 15 लोगों को भी रविवार को पृथक केंद्र से छुट्टी दे दी गई.