ETV Bharat / international

कोविड-19 से मृत्यु दर 0.0016 से 7.8 प्रतिशत के बीच : अध्ययन

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है. अमेरिका, इटली, स्पेन और ईरान में हालात काफी खराब हैं, जहां मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन के अनुसंधानकर्ताओं ने कोरोना वायरस से हो रहे नुकसान के बारे में अध्ययन कर कुछ आंकड़े जारी किए हैं.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 10:51 PM IST

लंदन : कोविड-19 से होने वाली मृत्यु का दर 0.0016 से 7.8 प्रतिशत के बीच है, लेकिन यह लोगों की उम्र पर निर्भर करता है. एक नये अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है, जिसमें चीन में कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों और इस बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के अनुपात पर पहला समग्र अनुमान व्यक्त किया गया है.

इस अध्ययन में पाया गया कि कोविड-19 से होने वाली कुल मौतों के पूर्व अनुमानों में यह दर 0.2 से 1.6 प्रतिशत के बीच और सबसे उम्रदराज आयु समूह यानी 80 साल से ऊपर वालों के लिए यह दर आठ से 36 प्रतिशत के बीच बताई गई थी.

हालांकि, इस अध्ययन में उस तथ्य को शामिल नहीं किया गया है कि ज्यादातर देशों में केवल उन्हीं लोगों का परीक्षण किया गया, जिनके लक्षण गंभीर थे.

ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन के अनुसंधानकर्ताओं समेत अन्य ने कहा कि यह संख्या पूरी आबादी के सही-सही मामलों को नहीं दिखाती है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले तक अध्ययनों में संक्रमण के उन मामलों के अनुपात का अनुमान भी नहीं दिया गया था, जिनमें लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें-विश्वस्तर पर भारत की तारीफ, यूरोपीय थिंक टैंक ने लॉकडाउन को बताया अहम

मौजूदा अध्ययन के मुताबिक कोविड-19 से चीनी भूभाग पर हुई कुल मृत्यु दर 0.66 प्रतिशत हो सकती है. इसमें वे मामले भी शामिल हैं, जिनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. वहीं जिन मामलों की पुष्टि हुई, उनमें मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत हो सकती है. इस अध्ययन में 70,000 से ज्यादा मामलों को आंका गया.

हालांकि, अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि वैश्विक महामारी के संबंध में और जानकारी सामने आने पर इन परिणामों में सुधार हो सकता है और वर्तमान अध्ययन में सुधार करना जरूरी होगा.

लंदन : कोविड-19 से होने वाली मृत्यु का दर 0.0016 से 7.8 प्रतिशत के बीच है, लेकिन यह लोगों की उम्र पर निर्भर करता है. एक नये अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है, जिसमें चीन में कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों और इस बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के अनुपात पर पहला समग्र अनुमान व्यक्त किया गया है.

इस अध्ययन में पाया गया कि कोविड-19 से होने वाली कुल मौतों के पूर्व अनुमानों में यह दर 0.2 से 1.6 प्रतिशत के बीच और सबसे उम्रदराज आयु समूह यानी 80 साल से ऊपर वालों के लिए यह दर आठ से 36 प्रतिशत के बीच बताई गई थी.

हालांकि, इस अध्ययन में उस तथ्य को शामिल नहीं किया गया है कि ज्यादातर देशों में केवल उन्हीं लोगों का परीक्षण किया गया, जिनके लक्षण गंभीर थे.

ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन के अनुसंधानकर्ताओं समेत अन्य ने कहा कि यह संख्या पूरी आबादी के सही-सही मामलों को नहीं दिखाती है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले तक अध्ययनों में संक्रमण के उन मामलों के अनुपात का अनुमान भी नहीं दिया गया था, जिनमें लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें-विश्वस्तर पर भारत की तारीफ, यूरोपीय थिंक टैंक ने लॉकडाउन को बताया अहम

मौजूदा अध्ययन के मुताबिक कोविड-19 से चीनी भूभाग पर हुई कुल मृत्यु दर 0.66 प्रतिशत हो सकती है. इसमें वे मामले भी शामिल हैं, जिनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. वहीं जिन मामलों की पुष्टि हुई, उनमें मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत हो सकती है. इस अध्ययन में 70,000 से ज्यादा मामलों को आंका गया.

हालांकि, अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि वैश्विक महामारी के संबंध में और जानकारी सामने आने पर इन परिणामों में सुधार हो सकता है और वर्तमान अध्ययन में सुधार करना जरूरी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.