मैड्रिड : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से दुनिया के 159 देश या क्षेत्र प्रभावित है. इस वायरस से विश्वभर में एक लाख 80 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित है, वहीं दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में स्पेन में है. स्पेन में कोविड-19 वायरस से 558 लोगों की मौत हो गई है और 13 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण से प्रभावित है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन रिपोर्ट के मुताबिक 17 मार्च तक स्पेन में इस वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 11,178 थी और मृतकों की संख्या 491 थी.
बता दें कि चीन से फैले इस वायरस का निजात अब तक नहीं मिल पाया है. इस वायरस से अब तक आठ हजार लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस की वजह से वैश्विक आपातकाल घोषित किया है.
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश चीन, इटली, ईरान, स्पेन, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और जर्मनी है.