लंदनः एक कैफे के पास एक ग्राहक ने सैंडविच को तैयार करने में हो रही देरी से परेशान होकर एक वेटर को गोली मार दी. वेटर की मौके पर मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम शोर-ली-ग्रैंड के पेरिस उपनगर की है.
खबर के अनुसार पिज्जा और सैंडविच की दुकान पर मृतक के एक सहकर्मी ने कहा कि खाना परोसने में देरी हुई, जिसके बाद ग्राहक ने अपना आपा खो दिया और वेटर के कंधे पर गोली मार दी.
उसे तत्काल चिकित्सा मुहैया कराई गई, लेकिन वेटर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.हमलावर मौका-ए-वारदात से भाग गया.इस घटना से स्थानीय निवासी और दुकानदार चकित हैं.
पढ़ेंः पाकिस्तान में बम धमाका : पांच लोगों की मौत, 17 अन्य घायल
इनमें से कुछ का कहना है कि इलाके में अपराध बढ़ा है और सार्वजनिक स्थलों पर ड्रग लेने व शराब पीने की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं.