मॉस्को : रूस के साइबेरिया में बृहस्पतिवार को एक कोयला खदान में आग लग जाने से कम से कम 14 खनिकों की मौत हो गई और 35 अन्य के लापता होने या मृत होने की आशंका है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
प्राधिकारियों ने बताया कि 11 खनिक मृत पाए गए और तीन बचावकर्मियों की भी बाद में उन खनिकों की खोज के दौरान मौत हो गई जो खदान के काफी भीतर फंसे हुए थे. क्षेत्रीय अधिकारियों ने मृतकों की याद में तीन दिन के शोक की घोषणा की. केमेरोवो के गवर्नर सर्गेई सिविलयोव ने कहा कि 35 खनिक लापता हैं और उनका सटीक स्थान अज्ञात है.
पढ़ें :- सोमालिया की राजधानी में स्कूल के बाहर विस्फोट, छात्रों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत
विस्फोट के खतरे के कारण लगभग 250 मीटर (820 फीट) अंदर भूमिगत खदान में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास बृहस्पतिवार अपराह्न में रोक दिए गए और बचाव दल को खदान से बाहर निकाल लिया गया.
'इंटरफैक्स' समाचार एजेंसी ने बताया कि खनिकों के पास आमतौर पर छह घंटे चलने के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति होती है जिसे कुछ और घंटे चलाया जा सकता है. हालांकि खनिकों का ऑक्सीजन किसी भी तरह बृहस्पतिवार देर रात समाप्त हो गया होगा। इस घटना में करीब 50 अन्य खनिक घायल हुए हैं.
रूस की जांच समिति ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में आग की आपराधिक जांच शुरू की है, जिसके कारण मौतें हुईं.
(पीटीआई-भाषा)