रोम : इटली के तट रक्षक ने एक बयान में बताया कि आठ मीटर लंबी नौका में संभवत: 60 लोग सवार थे. 46 लोगों को बचा लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है. नौका के संकट में होने की खबर मिलने के बाद दो तटरक्षक नौकाओं को लैम्पेडुसा भेजा गया था. बचाव कर्मी कुछ दूरी पर ही थे कि नौका पलट गई.
यह भी पढ़ें-अमूल ने दूध की कीमतों को कल से दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया
लैम्पेडुसा, इतालवी मुख्य भूमि की तुलना में अफ्रीका के करीब है और लीबिया स्थित मानव तस्करों के प्रमुख ठिकानों में से एक है. गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अभी तक करीब 20 हजार प्रवासी इटली आए हैं, जो पिछले साल की तुलना में तीन गुना और 2019 की तुलना में करीब 10 गुना अधिक हैं.
(पीटीआई-भाषा)