ETV Bharat / international

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार की तैयारियों वाले दस्तावेज लीक, मचा हड़कंप - महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार की तैयारियों वाले दस्तावेज लीक

ब्रिटेन की महारानी एलिजबेथ द्वितीय का निधन जब होगा तो उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी क्या तैयारियां हैं? कुछ दिनों तक होने वाले कार्यक्रमों की पूरी योजना की जानकारी शुक्रवार को लीक हो गई है.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 10:39 AM IST

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की उम्र करीब 95 साल के करीब हो चुकी है. बढ़ती उम्र के चलते उनको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है. काफी समय से उनकी सेहत को लेकर कोई समाचार नहीं आया है, लेकिन ब्रिटेन में उनके अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बता दें, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय जब भी दुनिया को अलविदा कहेंगी तब उनका अंतिम संस्कार शाही अंदाज में किया जाएगा. यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि ब्रिटेन में महारानी एलिजबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार से जुड़ी खबर लीक हो गई है.

जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अंतिम संस्कार कुछ दिनों तक चलेगा. इस बात की योजना और जानकारी शुक्रवार को लीक हो गई. दस्तावेज लीक होने के बाद हड़कंप मच गया है. अब ये सवाल उठ रहे हैं कि महारानी के अंतिम संस्कार में क्या-क्या होगा. उन कार्यक्रमों में शाही परिवार क्या करेगा. पूरे लंदन के भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाएगा जैसे सवालों का जवाब जानना चाहते हैं.

निधन के कार्यक्रम का नाम होगा लंदन ब्रिज

न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार निधन के कार्यक्रमों का नाम ऑपरेशन लंदन ब्रिज दिया गया है. इसमें बताया गया है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को निधन के 10 दिन बाद दफनाया जाएगा. उनको दफन करने के पहले नए उत्तराधिकारी उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स उनके अंतिम संस्कार से पहले पूरे देश की यात्रा करेंगे. इनमें यूके के अंदर आने वाले सभी देश भी सम्मिलित होंगे. बता दें, ब्रिटेन की 95 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ इतिहास की सबसे अधिक उम्र की महारानी हैं.

देश में हो सकती है भोजन की कमी

लीक दस्तावेजों के अनुसार महारानी के निधन के बाद उनके शव को तीन दिन तक संसद में रखा जाएगा. इस दौरान लंदन में उनके दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंच सकते हैं. ऐसे वक्त में ग्रिडलॉक और पुलिस के साथ खाने की कमी पूरे देश में हो सकती है.

भीड़ से निपटने के लिए तैयारी

महारानी के निधन के बाद होने वाली भीड़ से निपटने के लिए एक विस्तृत सुरक्षा ऑपरेशन चलाने की योजना बनाई गई है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और खुद महारानी इस बात को लेकर सहमत है कि उनके निधन के बाद अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्रीय शोक रहेगा. इस दिन पूरे देश में छुट्टी रहेगी.

पीटीआई

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की उम्र करीब 95 साल के करीब हो चुकी है. बढ़ती उम्र के चलते उनको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है. काफी समय से उनकी सेहत को लेकर कोई समाचार नहीं आया है, लेकिन ब्रिटेन में उनके अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बता दें, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय जब भी दुनिया को अलविदा कहेंगी तब उनका अंतिम संस्कार शाही अंदाज में किया जाएगा. यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि ब्रिटेन में महारानी एलिजबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार से जुड़ी खबर लीक हो गई है.

जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अंतिम संस्कार कुछ दिनों तक चलेगा. इस बात की योजना और जानकारी शुक्रवार को लीक हो गई. दस्तावेज लीक होने के बाद हड़कंप मच गया है. अब ये सवाल उठ रहे हैं कि महारानी के अंतिम संस्कार में क्या-क्या होगा. उन कार्यक्रमों में शाही परिवार क्या करेगा. पूरे लंदन के भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाएगा जैसे सवालों का जवाब जानना चाहते हैं.

निधन के कार्यक्रम का नाम होगा लंदन ब्रिज

न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार निधन के कार्यक्रमों का नाम ऑपरेशन लंदन ब्रिज दिया गया है. इसमें बताया गया है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को निधन के 10 दिन बाद दफनाया जाएगा. उनको दफन करने के पहले नए उत्तराधिकारी उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स उनके अंतिम संस्कार से पहले पूरे देश की यात्रा करेंगे. इनमें यूके के अंदर आने वाले सभी देश भी सम्मिलित होंगे. बता दें, ब्रिटेन की 95 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ इतिहास की सबसे अधिक उम्र की महारानी हैं.

देश में हो सकती है भोजन की कमी

लीक दस्तावेजों के अनुसार महारानी के निधन के बाद उनके शव को तीन दिन तक संसद में रखा जाएगा. इस दौरान लंदन में उनके दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंच सकते हैं. ऐसे वक्त में ग्रिडलॉक और पुलिस के साथ खाने की कमी पूरे देश में हो सकती है.

भीड़ से निपटने के लिए तैयारी

महारानी के निधन के बाद होने वाली भीड़ से निपटने के लिए एक विस्तृत सुरक्षा ऑपरेशन चलाने की योजना बनाई गई है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और खुद महारानी इस बात को लेकर सहमत है कि उनके निधन के बाद अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्रीय शोक रहेगा. इस दिन पूरे देश में छुट्टी रहेगी.

पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.