ETV Bharat / international

अफगानिस्तान से 200 लोगों को रूस के सैन्य विमानों ने बचाया - IL-76 cargo aircraft

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन विमानों में रूस और किर्गिस्तान के नागरिक सवार हैं, जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते थे. इसके अलावा विमानों में रूसी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले कुछ अफगान छात्र भी सवार थे.

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 7:57 AM IST

मास्को : रूस के सैन्य परिवहन विमानों (Russian military planes) ने शनिवार को अफगानिस्तान से रूसी नागरिकों, अफगान छात्रों और कुछ अन्य लोगों समेत कुल 200 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. साथ ही अफगानिस्तान को राहत सामग्री (humanitarian supplies to Afghanistan) की एक खेप की आपूर्ति करायी है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

रूसी रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) ने कहा कि तीन आईएल-76 मालवाहक विमान (IL-76 cargo aircraft) मास्को के लिए उड़ान भरने से पहले ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान में रुकेंगे.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन विमानों में रूस और किर्गिस्तान के नागरिक सवार हैं, जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते थे. इसके अलावा विमानों में रूसी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले कुछ अफगान छात्र भी सवार थे.

पढ़ें : डिजिटल शिखर सम्मेलन में पुतिन, शी ने रूस-चीन संबंधों की सराहना की

अगस्त के बाद से इस तरह की रूसी उड़ानों की सीरिज में शनिवार को नए मिशन को अंजाम दिया गया.

बता दें कि पिछले फ्लाइटों के जरिए राहत सामग्रियां पहुंचायीं गईं है और रूस और अन्य पूर्व सोवियत देशों के कुल 770 नागरिकों को निकाला गया है.

कई अन्य देशों की तरह, रूस ने अब तक काबुल में अपना दूतावास खाली नहीं (Russian embassy in Kabul) किया है और अगस्त में अफगान राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद से उसके राजदूत ने तालिबान के साथ नियमित संपर्क बनाए रखा है.

मास्को : रूस के सैन्य परिवहन विमानों (Russian military planes) ने शनिवार को अफगानिस्तान से रूसी नागरिकों, अफगान छात्रों और कुछ अन्य लोगों समेत कुल 200 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. साथ ही अफगानिस्तान को राहत सामग्री (humanitarian supplies to Afghanistan) की एक खेप की आपूर्ति करायी है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

रूसी रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) ने कहा कि तीन आईएल-76 मालवाहक विमान (IL-76 cargo aircraft) मास्को के लिए उड़ान भरने से पहले ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान में रुकेंगे.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन विमानों में रूस और किर्गिस्तान के नागरिक सवार हैं, जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते थे. इसके अलावा विमानों में रूसी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले कुछ अफगान छात्र भी सवार थे.

पढ़ें : डिजिटल शिखर सम्मेलन में पुतिन, शी ने रूस-चीन संबंधों की सराहना की

अगस्त के बाद से इस तरह की रूसी उड़ानों की सीरिज में शनिवार को नए मिशन को अंजाम दिया गया.

बता दें कि पिछले फ्लाइटों के जरिए राहत सामग्रियां पहुंचायीं गईं है और रूस और अन्य पूर्व सोवियत देशों के कुल 770 नागरिकों को निकाला गया है.

कई अन्य देशों की तरह, रूस ने अब तक काबुल में अपना दूतावास खाली नहीं (Russian embassy in Kabul) किया है और अगस्त में अफगान राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद से उसके राजदूत ने तालिबान के साथ नियमित संपर्क बनाए रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.