मॉस्को/नई दिल्ली : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत दौरे का निमंत्रण स्वीकार किया है. मॉस्को की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन पर एक वीडियो संदेश में श्रृंगला ने कहा, उन्होंने रूसी नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा क्षेत्रीय एवं वैश्विक हितों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की.
विदेश सचिव ने दोनों देशों के बीच जारी मैत्रीपूर्ण संबंधों में प्रगति की बात भी कही. भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, मेरा मॉस्को दौरा काफी सफल रहा. मैंने कई बैठकों एवं गतिविधियों में हिस्सा लिया. इसने मुझे संबंधों के बारे में व्यापक दृष्टिकोण दिया है.
पढ़ें : फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में पानी के रिसाव से नुकसान की आशंका
श्रृंगला ने कहा, विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से दिया गया भारत दौरे का निमंत्रण रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने स्वीकार किया है और उनकी जल्द ही भारत दौरे की योजना है.