मास्कोः रूसी कॉस्मोनॉट इवान वैगनर ने अंटार्कटिका के ऊपर ऑरोरा की एक साठ सेकंड की क्लिप साझा की है, जहां कम से कम पांच रहस्यमय वस्तुएं अंधेरे से उभर रही हैं और पूरी तरह से गायब होने से पहले धीरे-धीरे अंतरिक्ष में जा रही हैं.
वैगनर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया के देशांतर में अंटार्कटिक के ऊपर से गुजरते हुए ऑरोरा बोरेलिस का शिखर उनके बीच में दिखाई दिया. हालांकि इस वीडियो में आपको ऑरोरा के शिखर के अलावा और भी कुछ दिखाई देगा. वैगनर, वर्तमान में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर काम कर रहे हैं.
कॉस्मोनॉट वैगनर ने कहा कि यह जानकारी रोस्कोसमोस प्रबंधन के ध्यान में लाई गई. इसे TsNIIMash और रूसी अनुसंधान अकादमी के अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान को विश्लेषण के लिए भेजा गया.
वैगनर 9 अप्रैल को आईएसएस चालक दल में शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें - रूस के प्रमुख विपक्षी नेता को जहर दिए जाने का शक