ETV Bharat / international

रूसी कॉस्मोनॉट इवान ने शेयर की अंतरिक्ष की एक रोमांचकारी क्लिप - अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान

रूसी कॉस्मोनॉट इवान वैगनर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया के देशांतर में अंटार्कटिक के ऊपर से गुजरते हुए ऑरोरा बोरेलिस का शिखर उनके बीच में दिखाई दिया. हालांकि इस वीडियो में आपको अरोरा के शिखर के अलावा और भी कुछ दिखाई देगा. वैगनर, वर्तमान में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर काम कर रहे हैं.

अंतरिक्ष के रहस्य
अंतरिक्ष के रहस्य
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 5:12 PM IST

मास्कोः रूसी कॉस्मोनॉट इवान वैगनर ने अंटार्कटिका के ऊपर ऑरोरा की एक साठ सेकंड की क्लिप साझा की है, जहां कम से कम पांच रहस्यमय वस्तुएं अंधेरे से उभर रही हैं और पूरी तरह से गायब होने से पहले धीरे-धीरे अंतरिक्ष में जा रही हैं.

वैगनर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया के देशांतर में अंटार्कटिक के ऊपर से गुजरते हुए ऑरोरा बोरेलिस का शिखर उनके बीच में दिखाई दिया. हालांकि इस वीडियो में आपको ऑरोरा के शिखर के अलावा और भी कुछ दिखाई देगा. वैगनर, वर्तमान में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर काम कर रहे हैं.

अंतरिक्ष के रहस्य

कॉस्मोनॉट वैगनर ने कहा कि यह जानकारी रोस्कोसमोस प्रबंधन के ध्यान में लाई गई. इसे TsNIIMash और रूसी अनुसंधान अकादमी के अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान को विश्लेषण के लिए भेजा गया.

वैगनर 9 अप्रैल को आईएसएस चालक दल में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें - रूस के प्रमुख विपक्षी नेता को जहर दिए जाने का शक

मास्कोः रूसी कॉस्मोनॉट इवान वैगनर ने अंटार्कटिका के ऊपर ऑरोरा की एक साठ सेकंड की क्लिप साझा की है, जहां कम से कम पांच रहस्यमय वस्तुएं अंधेरे से उभर रही हैं और पूरी तरह से गायब होने से पहले धीरे-धीरे अंतरिक्ष में जा रही हैं.

वैगनर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया के देशांतर में अंटार्कटिक के ऊपर से गुजरते हुए ऑरोरा बोरेलिस का शिखर उनके बीच में दिखाई दिया. हालांकि इस वीडियो में आपको ऑरोरा के शिखर के अलावा और भी कुछ दिखाई देगा. वैगनर, वर्तमान में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर काम कर रहे हैं.

अंतरिक्ष के रहस्य

कॉस्मोनॉट वैगनर ने कहा कि यह जानकारी रोस्कोसमोस प्रबंधन के ध्यान में लाई गई. इसे TsNIIMash और रूसी अनुसंधान अकादमी के अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान को विश्लेषण के लिए भेजा गया.

वैगनर 9 अप्रैल को आईएसएस चालक दल में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें - रूस के प्रमुख विपक्षी नेता को जहर दिए जाने का शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.