ETV Bharat / international

रूस करेगा भारत की सहायता मिशन गगनयान में - राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित ड़ोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित ड़ोभाल ने रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के महानिदेशक और पूर्व प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन से दिल्ली में मुलाकात की.इस बैठक में रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के महानिदेशक दिमित्री रोगोजिन कहा कि रूस मिशन गगनयान में भारत की हरसंभव मदद करेगा.

अजित ड़ोभाल और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के महानिदेशक रोगोजिन
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 2:46 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित ड़ोभाल अंतरिक्ष कार्यक्रम में सहयोग बढ़ाने के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी में रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के महानिदेशक और पूर्व प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन से मुलाकात की.इस बैठक में दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हुए.जिनमें अंतरिक्ष सचिव डॉ. सिवन और मानव स्पेस फ्लाइट कार्यक्रम के निदेशक भी शामिल थे.

etv bharat
अजित ड़ोभाल और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के महानिदेशक रोगोजिन

इस बैठक में रूस ने भारत के मानव अंतरिक्ष यान मिशन गगनयान के लिए सभी सहायता का वादा किया है.बैठक में दोनों पक्षों ने 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हुए वहीं रूसी पक्ष ने कहा कि वे चाहेंगे कि भारत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भाग ले इसके लिए वह अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किए,

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित ड़ोभाल अंतरिक्ष कार्यक्रम में सहयोग बढ़ाने के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी में रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के महानिदेशक और पूर्व प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन से मुलाकात की.इस बैठक में दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हुए.जिनमें अंतरिक्ष सचिव डॉ. सिवन और मानव स्पेस फ्लाइट कार्यक्रम के निदेशक भी शामिल थे.

etv bharat
अजित ड़ोभाल और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के महानिदेशक रोगोजिन

इस बैठक में रूस ने भारत के मानव अंतरिक्ष यान मिशन गगनयान के लिए सभी सहायता का वादा किया है.बैठक में दोनों पक्षों ने 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हुए वहीं रूसी पक्ष ने कहा कि वे चाहेंगे कि भारत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भाग ले इसके लिए वह अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किए,

Intro:To enhance cooperation in space programme, National Security Advisor Ajit Doval met Russian space agency Director General and former Prime Minister Dimitry Rogozin in national capital today.





Body:Senior members of both countries space agencies including Secretary Space Dr Sivan and the director of the human spaceflight program were also present at the meet.

During which, Russia has promised all assistance for India's human spaceflight mission Gaganyaan. Details regarding cooperation for the Gaganyaan mission were also discussed.

Both sides have also agreed to take strategic approach to elevate bilateral cooperation to the next level keeping in mind the special and privileged partnership and India's priorities such as 'Make in India' programme.




Conclusion:Russian side also stated that they would like see India participate in the International Space Station, and offered its full support for the purpose.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.