ETV Bharat / international

बेलारूस : राष्ट्रपति लुकाशेंको के समर्थन में मिंस्क में रैली - president lukashenko in belarus

बेलारूस की राजधानी मिंस्क में हजारों लोग राष्ट्रपति अलेंक्जेंदर लुकाशेंको के समर्थन में रैली के लिए एकत्रित हो गए हैं. विपक्षी प्रदर्शनकारियों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.

राष्ट्रपति लुकाशेंको
राष्ट्रपति लुकाशेंको
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 8:25 PM IST

मिंस्क : बेलारूस की राजधानी मिंस्क में मुख्य सरकारी इमारत के पास स्थित एक चौक पर हजारों लोग राष्ट्रपति अलेंक्जेंदर लुकाशेंको के समर्थन में रैली के लिए एकत्रित हो गए हैं, जबकि विपक्षी समर्थक राजधानी में एक बड़ा मार्च करने चाहते हैं. विपक्षी प्रदर्शनकारियों ने एक सप्ताह तक देश में प्रदर्शन किये हैं.

बेलारूस में राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न होने के बाद नौ अगस्त से प्रदर्शन शुरू हुआ था. आधिकारिक परिणामों के अनुसार 1994 से सत्तारूढ़ लुकाशेंको ने छठी बार जीत दर्ज की है. उन्हें करीब 80 प्रतिशत वोट मिले हैं. विपक्षी प्रदर्शनकारियों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.

कई दिनों के प्रदर्शन के दौरान करीब सात हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रबर की गोलियां चलाकर और लाठीचार्ज करके प्रदर्शनों से कड़ाई से निपटने का प्रयास किया.

हिरासत में लिये गए कई लोगों को बाद में रिहा कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हिरासत में उन पर कहर ढाया है.

लुकाशेंको के समर्थक रविवार की रैली में उनके आने की उम्मीद कर रहे थे. कई प्रदर्शनकारी उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे.

35 वर्षीय वकील तमारा युरशेविच ने कहा कि सभी लुकाशेंको के खिलाफ हैं और राष्ट्रपति को हमारे समर्थन की जरूरत है. सभी उन अच्छी चीजों को अचानक भूल गए हैं, जो उन्होंने की है. देश में एक व्यवस्था है और हमें भूख की समस्या नहीं है.

मिंस्क : बेलारूस की राजधानी मिंस्क में मुख्य सरकारी इमारत के पास स्थित एक चौक पर हजारों लोग राष्ट्रपति अलेंक्जेंदर लुकाशेंको के समर्थन में रैली के लिए एकत्रित हो गए हैं, जबकि विपक्षी समर्थक राजधानी में एक बड़ा मार्च करने चाहते हैं. विपक्षी प्रदर्शनकारियों ने एक सप्ताह तक देश में प्रदर्शन किये हैं.

बेलारूस में राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न होने के बाद नौ अगस्त से प्रदर्शन शुरू हुआ था. आधिकारिक परिणामों के अनुसार 1994 से सत्तारूढ़ लुकाशेंको ने छठी बार जीत दर्ज की है. उन्हें करीब 80 प्रतिशत वोट मिले हैं. विपक्षी प्रदर्शनकारियों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.

कई दिनों के प्रदर्शन के दौरान करीब सात हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रबर की गोलियां चलाकर और लाठीचार्ज करके प्रदर्शनों से कड़ाई से निपटने का प्रयास किया.

हिरासत में लिये गए कई लोगों को बाद में रिहा कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हिरासत में उन पर कहर ढाया है.

लुकाशेंको के समर्थक रविवार की रैली में उनके आने की उम्मीद कर रहे थे. कई प्रदर्शनकारी उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे.

35 वर्षीय वकील तमारा युरशेविच ने कहा कि सभी लुकाशेंको के खिलाफ हैं और राष्ट्रपति को हमारे समर्थन की जरूरत है. सभी उन अच्छी चीजों को अचानक भूल गए हैं, जो उन्होंने की है. देश में एक व्यवस्था है और हमें भूख की समस्या नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.