नांतेसः फ्रांस में वहां की सरकार के खिलाफ येलो वेस्ट प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन की नई लहर के दौरान पश्चिमी फ्रांसीसी शहर नांतेस में सैकड़ों प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प हो गई.
बता दें कि लोगों के द्वारा प्रोजेक्टाइल फेंकने के बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी.
गौरतलब है कि फ्रांस में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ पिछले साल नवंबर से व्यापक आंदोलन चल रहा है.
पढ़ेंः पेरिस: परेड के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन ने अपनी आर्थिक और सामाजिक आपातकालीन योजना के तौर पर देश के लोगों के लिए हर महीने 100 यूरो की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी की घोषणा की है.
फ्रांसीसी सरकार के अनुसार, येलो वेस्ट विरोध प्रदर्शन ने 11 लोगों और बचे हुए 2,000 लोगों के जीवन का दावा किया है. हालांकि तब भी प्रदर्शनकारियों ने अपने विरोध को जारी रखा है. उनके इस कदम को लेकर मैक्रोन के इस्तीफे की कॉल आई है.
पढ़ेंः येलो वेस्ट प्रदर्शन: राष्ट्रपति मैक्रों की राष्ट्रीय बहस खारिज, फ्रांस की सरकार को अंतिम चेतावनी
बता दें कि प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 8,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 2,000 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.