वॉरसॉ : पौलेंड के राष्ट्रपति आंद्रजेइ दुदा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने शनिवार को उन सभी लोगों से माफी मांगी जिन्हें उनके संपर्क में आने की वजह से क्वारंटाइन होगा पड़ेगा.
- — Andrzej Duda (@AndrzejDuda) October 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Andrzej Duda (@AndrzejDuda) October 24, 2020
">— Andrzej Duda (@AndrzejDuda) October 24, 2020
पोलैंड के 48 वर्षीय राष्ट्रपति ने ट्विटर पर जारी रिकॉर्ड संदेश में कहा कि उन्हें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में साफ तौर पर संक्रमण की पुष्टि हुई है.
उन्होंने कहा कि मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं जिन्हें हाल के दिनों में मेरे साथ बैठक में शामिल होने की वजह से क्वारंटाइन की प्रक्रिया से गुजरना होगा.
पोलैंड में राष्ट्रपति की संवैधानिक जिम्मेदारी विदेश नीति में मार्गदर्शन देने और विधेयकों पर हस्ताक्षर करने की है. अधिकतर जिम्मेदारी रस्मी है. वास्तव में देश चलाने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होती है.
बता दें कि पोलैंड में शनिवार को कोविड-19 के 13,628 नये मरीज सामने आए और 179 लोगों की मौत हुई.