वारसॉ: पोलैंड के केंद्रीय शहर विलुन (Wielun) में द्वितीय विश्व युद्ध की 80वीं वर्षगांठ मनाई गई. पूरे दिन चले इस आयोजन का उद्घाटन जर्मनी और पोलैंड के राष्ट्रपति ने संयुक्त रूप से की.
गौरतलब है कि विलुन नाजी जर्मन के घातक हमले का पहला लक्ष्य बना था. विलुन में हुए समारोह में जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर और उनके पोलिश समकक्ष आंद्रेज ड्यूडा ने भाग लिया. यह कार्यक्रम पोलैंड के स्थानीय समय के मुताबिक रविवार को सुबह 4.40 बजे शुरू हुआ.
इस हमले में जिंदा बचे लोगों के अनुसार सुबह 4.40 बजे उन पर हमला हुआ था, जिसमें क नागरिकों का मौत हो गई थी.
कुछ मिनटों बाद, वेस्टरप्लैट प्रायद्वीप में बाल्टिक तट पर, युद्ध शुरू हुआ, युद्ध की पहली लड़ाई के रूप में पोलिश सैनिकों ने प्रतिरोध किया.
पढ़ें- अमेरिका : टेक्सास में अंधाधुंध फायरिंग, पांच की मौत, 21 घायल
बता दें कि इस प्रेग्राम में अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और कई अन्य नेता भी कार्यक्रम में भाग लेंगे.