कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के दोनों राज्यों क्वीन्सलैंड और वेस्टर्न की सरकारों ने 40 साल से कम उम्र के लोगों को एस्ट्राजेनेका का टीका नहीं लगाने की सलाह दी है. इनकी यह सलाह ब्रिटेन की सरकार के दिशा-निर्देशों पर आधारित है. वहीं संघीय सरकार ने फाइजर टीके की कमी का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने की जरूरत बताई है.
यह भी पढ़ें-अमेरिकी सदन ने दो प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों को दी श्रद्धांजलि
संघीय और राज्य सरकारों के बीच इस विरोधाभास से संशय की स्थिति पैदा हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की करीब आधी आबादी क्वीन्सलैंड, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्स और नदर्न टेरिटरी में रहती है. ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के पास टीके के केवल दो विकल्प हैं और स्थानीय रूप से बनाए जा रहे एस्ट्राजेनेका टीके की अधिक मात्रा उपलब्ध है.
(पीटीआई-भाषा)