ETV Bharat / international

ब्रिटेन की दो विपक्षी पार्टियां 9 दिसम्बर को चाहतीं हैं चुनाव - यूके की विपक्षीय पार्टी 9 दिसंबर को ब्रिटेन में आम चुनाव

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जहां 12 दिसम्बर को चुनाव कराने की इच्छा जाहिर की है वहीं दो विपक्षी दल जॉनसन की तुलना में तीन दिन पहले यानी नौ दिसम्बर को ही चुनाव चाहते हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

बोरिस जॉनसन
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 5:54 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के दो विपक्ष दल प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तुलना में पहले चुनाव कराना चाहते है. इसके जरिये उन्होंने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि देश बिना समझौते के यूरोपीय संघ से अलग न हो.

स्कॉटिश नेशनल पार्टी और लिबरल डेमोक्रेटस का कहना है कि वे 9 दिसम्बर को ब्रिटेन में चुनाव करना चाहते हैं जबकि प्रधानमंत्री जॉनसन ने तीन दिन बाद यानी 12 दिसम्बर को चुनाव कराने की इच्छा जाहिर की है. अगर यह चुनाव होता है तो यह पांच मई, 2022 को निर्धारित आम चुनाव से लगभग दो वर्ष पहले होगा.

दोनों विपक्षी पार्टियों ने यूरोपीय संघ के नेताओं से बात कर ब्रेग्जिट की समयसीमा कम से कम 31 जनवरी तक बढ़ाने की योजना बनायी है, ताकि जॉनसन के ब्रेग्जिट से अलग होने के समझौते पर चर्चा का और समय मिल सके.

ये भी पढ़ें - कश्मीर मुद्दा : दिवाली के दौरान ब्रिटेन में प्रदर्शन की आशंका, PM जॉनसन ने कहा- हिंसा स्वीकार नहीं

बोरिस जॉनसन ने कहा है कि अगर कानूनविद् 12 दिसम्बर को चुनाव कराने की मंजूरी देते हैं वह संसद के जरिये ब्रेक्जिट विधेयक को आगे बढ़ाने के लिए तेज प्रयास करेंगे.

जॉनसन फिलहाल कानूनविदों पर दबाव डालने के लिए ब्रिटेन द्वारा निर्धारित 31 अक्टूबर की ब्रेक्जिट समय सीमा सिर्फ कुछ हफ्तों के लिए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

लंदन : ब्रिटेन के दो विपक्ष दल प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तुलना में पहले चुनाव कराना चाहते है. इसके जरिये उन्होंने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि देश बिना समझौते के यूरोपीय संघ से अलग न हो.

स्कॉटिश नेशनल पार्टी और लिबरल डेमोक्रेटस का कहना है कि वे 9 दिसम्बर को ब्रिटेन में चुनाव करना चाहते हैं जबकि प्रधानमंत्री जॉनसन ने तीन दिन बाद यानी 12 दिसम्बर को चुनाव कराने की इच्छा जाहिर की है. अगर यह चुनाव होता है तो यह पांच मई, 2022 को निर्धारित आम चुनाव से लगभग दो वर्ष पहले होगा.

दोनों विपक्षी पार्टियों ने यूरोपीय संघ के नेताओं से बात कर ब्रेग्जिट की समयसीमा कम से कम 31 जनवरी तक बढ़ाने की योजना बनायी है, ताकि जॉनसन के ब्रेग्जिट से अलग होने के समझौते पर चर्चा का और समय मिल सके.

ये भी पढ़ें - कश्मीर मुद्दा : दिवाली के दौरान ब्रिटेन में प्रदर्शन की आशंका, PM जॉनसन ने कहा- हिंसा स्वीकार नहीं

बोरिस जॉनसन ने कहा है कि अगर कानूनविद् 12 दिसम्बर को चुनाव कराने की मंजूरी देते हैं वह संसद के जरिये ब्रेक्जिट विधेयक को आगे बढ़ाने के लिए तेज प्रयास करेंगे.

जॉनसन फिलहाल कानूनविदों पर दबाव डालने के लिए ब्रिटेन द्वारा निर्धारित 31 अक्टूबर की ब्रेक्जिट समय सीमा सिर्फ कुछ हफ्तों के लिए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.LONDON FES23
UK-BREXIT-VOTE
UK opposition parties suggest December 9 vote in Brexit gambit
         London, Oct 27 (AP) Two British opposition parties want to hold elections even earlier than Prime Minister Boris Johnson has proposed as they try to ensure the country doesn't leave the European Union without an agreement.
         The Scottish National Party and the Liberal Democrats say they will push for a December 9 election, three days earlier than Johnson has proposed and years earlier than the next scheduled vote in 2022.         
         They also plan to ask EU leaders to extend the Brexit deadline to at least January 31 to provide more time to debate Johnson's withdrawal agreement.
         Johnson says if lawmakers approve a December 12 election he will attempt to push his Brexit deal through Parliament quickly. He is seeking to delay Britain's October 31 Brexit deadline by only a few weeks to keep pressure on lawmakers. (AP)

RUP
10271519
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.