ETV Bharat / international

नीरव मोदी की ब्रिटेन की जेल में हिरासत अवधि 19 सितंबर तक बढ़ी - UK extradition trial expected in May 2020

नीरव मोदी की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है बता दें कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत अवधि 19 सितंबर तक के लिए बड़ा दी गई है. जानें क्या है पूरा मामला....

नीरव मोदी
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:39 PM IST

लंदन: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत अवधि बृहस्पतिवार को 19 सितंबर तक के लिये बढ़ा दी गई है. बता दें कि नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में बंद है.
वेस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत ने वीडियो लिंक के जरिये इस मामले की संक्षिप्त सुनवाई की है.

नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले में भारत में वांछित है. उसे मार्च में यहां गिरफ्तार किया गया था और वह तब से स्थानीय वैंड्सवर्थ कारावास में है.

ब्रिटेन के कानून के आधार पर उसे हर चार सप्ताह के बाद हिरासत की अवधि को बढ़ाने के लिये अदालत में पेश किया जाता है.

आपको बता दें कि इससे पहले पिछली पेशी में मुख्य न्यायाधीश एम्मा अर्बथनॉट ने संकेत दिया था कि दोनों पक्ष प्रत्यर्पण के लिये प्रस्तावित पांच दिन की सुनवाई पर जल्दी ही सहमत हो सकते हैं. यह सुनवाई भी वीडियो लिंक के जरिये ही हुई थी.

पढ़ें: भारतीय मूल के पूर्व पुलिसकर्मी को नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न के मामले में सजा

अदालत इससे पहले कई बार नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है. पिछले महीने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.यह उसकी चौथी जमानत याचिका थी.

उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज होने के बाद यह नीरव मोदी की दूसरी पेशी है.

बता दें, पंजाब नेशनल बैंक से हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने कई अरब डॉलर का घोटाला किया,नीरव मोदी को पंजाब नेशनल बैंक के लोन डिफॉल्ट मामले में स्कॉटलैंड यार्ड कनेक्शन द्वारा 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें: मेक्सिको सिटी: जेल में आग लगने से 3 की मौत, 7 घायल

नीरव मोदी ने कथित रूप से बैंक की मुंबई शाखा से फर्जी गारंटी पत्र (एलओयू) हासिल कर अन्य भारतीय ऋणदाताओं से विदेशी ऋण हासिल किया.

आपको बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत की अवधि 27 जून तक के लिए बढ़ा दी गई थी. और वो अभी तक हिरासत मे हैं.

लंदन: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत अवधि बृहस्पतिवार को 19 सितंबर तक के लिये बढ़ा दी गई है. बता दें कि नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में बंद है.
वेस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत ने वीडियो लिंक के जरिये इस मामले की संक्षिप्त सुनवाई की है.

नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले में भारत में वांछित है. उसे मार्च में यहां गिरफ्तार किया गया था और वह तब से स्थानीय वैंड्सवर्थ कारावास में है.

ब्रिटेन के कानून के आधार पर उसे हर चार सप्ताह के बाद हिरासत की अवधि को बढ़ाने के लिये अदालत में पेश किया जाता है.

आपको बता दें कि इससे पहले पिछली पेशी में मुख्य न्यायाधीश एम्मा अर्बथनॉट ने संकेत दिया था कि दोनों पक्ष प्रत्यर्पण के लिये प्रस्तावित पांच दिन की सुनवाई पर जल्दी ही सहमत हो सकते हैं. यह सुनवाई भी वीडियो लिंक के जरिये ही हुई थी.

पढ़ें: भारतीय मूल के पूर्व पुलिसकर्मी को नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न के मामले में सजा

अदालत इससे पहले कई बार नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है. पिछले महीने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.यह उसकी चौथी जमानत याचिका थी.

उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज होने के बाद यह नीरव मोदी की दूसरी पेशी है.

बता दें, पंजाब नेशनल बैंक से हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने कई अरब डॉलर का घोटाला किया,नीरव मोदी को पंजाब नेशनल बैंक के लोन डिफॉल्ट मामले में स्कॉटलैंड यार्ड कनेक्शन द्वारा 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें: मेक्सिको सिटी: जेल में आग लगने से 3 की मौत, 7 घायल

नीरव मोदी ने कथित रूप से बैंक की मुंबई शाखा से फर्जी गारंटी पत्र (एलओयू) हासिल कर अन्य भारतीय ऋणदाताओं से विदेशी ऋण हासिल किया.

आपको बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत की अवधि 27 जून तक के लिए बढ़ा दी गई थी. और वो अभी तक हिरासत मे हैं.

ZCZC
PRI GEN INT
.LONDON FGN17
UK-2NDLD NIRAVMODI
Nirav Modi's remand extended till Sept 19, UK extradition trial expected in May 2020
By Aditi Khanna
         London, Aug 22 (PTI) Fugitive diamond merchant Nirav Modi, wanted in India in connection with the nearly USD 2 billion Punjab National Bank (PNB) fraud and money laundering case, appeared before a UK court on Thursday via videolink from his London prison and was further remanded in judicial custody till September 19.
         The routine call-over hearing in the 48-year-old's extradition case at Westminster Magistrates' Court was presided over by Judge Tan Ikram, who told Modi that his trial dates would be confirmed at the next call-over hearing on September 19, when he will again appear via videolink.
         No progress today, I'm afraid, Judge Ikram said, as he gave directions for the court clerk to seek a confirmation of the proposed five-day extradition trial dates starting May 11, 2020.
         There is also likely to be a case management hearing in the case ahead of the trial in February next year.
         Modi, who was dressed in a track suit, appeared in a sombre mood during the very brief hearing.
         He has been lodged at Wandsworth prison in south-west London since his arrest in March on an extradition warrant executed by Scotland Yard on charges brought by the Indian government, being represented by the UK's Crown Prosecution Service (CPS).
         Chief Magistrate Emma Arbuthnot presided over the last remand hearing in July at Westminster Magistrates' Court via videolink from the prison where Modi is being held, during which she had indicated that the dates for an estimated five-day trial would be mutually agreed by both sides soon.
         As per the timelines discussed during the brief hearing, the judge said she expected to receive all the evidence and skeleton argument bundles in the case by April 8, with a five-day hearing then expected to be slotted in May next year.
         Under UK law, Modi is expected to be produced before the court within a 28-day period.
         Since his arrest, Modi has attempted to get bail but it has been rejected multiple times, the fourth and final time being by the UK High Court in June.
         In her judgment handed down at the Royal Courts of Justice in London, Justice Ingrid Simler had concluded there were substantial grounds to believe that Modi would fail to surrender as he does possess the means to abscond.
         Reiterating similar concerns as those previously raised by Westminster Magistrates' Court during earlier bail attempts, Judge Simler ruled that after considering all the material carefully, she had found strong evidence to suggest there had been interference with witnesses and destruction of evidence in the case and concluded it can still occur.
         The applicant has access to considerable financial resources, supported by an increased [bail bond security] offer of GBP 2 million, the judge noted.
         The High Court judge stressed that while it was not for her to take a "definitive view" on the evidence, she had proceeded on the basis that the government of India has acted in good faith in what is undoubtedly a serious case and a sophisticated international conspiracy to defraud, together with money laundering.
         Modi was arrested by uniformed Scotland Yard officers on an extradition warrant on March 19 and has been in prison since.
         During subsequent hearings, Westminster Magistrates' Court was told that Modi was the "principal beneficiary" of the fraudulent issuance of letters of undertaking (LoUs) as part of a conspiracy to defraud PNB and then laundering the proceeds of crime. PTI AK
RS
08221550
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.