ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (European Union) के विदेश मंत्री बेलारूस में अनेक अधिकारियों और संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सोमवार को सहमत हुए. इसके साथ ही बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) तथा उनके समर्थकों के विरुद्ध आर्थिक दंड लगाने के लिए कदम उठाने के वास्ते तैयारी की गई.
यूरोप में अंतिम तानाशाह माने जाने वाले लुकाशेंको ने पिछले साल अगस्त में छठी बार चुनाव जीता था और तभी से यूरोपीय संघ (ईयू) उनके खिलाफ पाबंदियां लगा रहा है. ईयू का मानना है कि इन चुनावों में धांधली हुई थी.
यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने बेलारूस के 78 अधिकारियों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं और उनके खाते फ्रीज कर दिए हैं.
इसके अलावा आठ संगठनों के खाते भी फ्रीज कर दिए हैं, जिनमें कंपनियां, बैंक या संघ हैं. इसका अर्थ यह हुआ कि कुल 166 लोग और 15 संगठन अब ईयू के प्रतिबंधों के दायरे में हैं.
एक बयान में कहा गया, 'यह निर्णय बेलारूस में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन में वृद्धि के मद्देनजर लिए गए हैं. वहां नागरिक समाज, लोकतांत्रिक विपक्ष और पत्रकारों का हिंसक दमन किया जा रहा है.'
यह भी पढ़ें- पहली बार यूएई की यात्रा पर जाएंगे इजराइल के विदेश मंत्री
ईयू ने पहले ही बेलारूस की एयरलाइन कंपनियों के विमानों को सदस्य देशों के ऊपर से उड़ने पर प्रतिबंध लगाए थे.
(पीटीआई-भाषा)