ETV Bharat / international

महामारी से मुकाबले के लिए ब्रिटेन करेगा नए संस्थान का निर्माण - Britain will build a new institution

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महामारी का मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन नए संस्थान का निर्माण करेगा. ब्रिटेन सरकार पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) के स्थान पर महामारी की रोकथाम के लिए समर्पित एक विशेष एजेंसी स्थापित करने की योजना बना रही है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

new-institutions-in-britain-for-pandemic
बोरिस ज़ॉनसन.
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 8:15 PM IST

लंदन : कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार से सीख लेते हुए ब्रिटेन की सरकार पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) के स्थान पर महामारी की रोकथाम के लिए समर्पित एक विशेष एजेंसी स्थापित करने की योजना बना रही है, जो जर्मन परिकल्पना पर आधारित होगी.

रविवार को मीडिया में प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई.

पीएचई, स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल (डीएचएससी) द्वारा प्रायोजित एक सरकारी एजेंसी है.

संडे टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, पीएचई की महामारी प्रतिक्रिया इकाई और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) जांच योजना का विलय कर एक नई एजेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा संस्थान का निर्माण किया जा सकता है और ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक इसकी घोषणा कर सकते हैं.

यह संस्थान जर्मनी के रॉबर्ट कोच संस्थान की परिकल्पना के आधार पर बनाया जाएगा, जिसने कोविड-19 की रोकथाम में अहम भूमिका निभाई थी.

कोरोना वायरस महामारी का दूसरा दौर आने की आशंका के बीच ब्रिटेन के इस नए संस्थान का निर्माण सितंबर तक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- भारत ने उच्चायोग की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन सरकार की प्रशंसा की

अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा, 'कोरोना वायरस के प्रसार के दूसरे चरण को रोकने के लिए हम विज्ञान और व्यापकता का अध्ययन एक ही संस्थान में करना चाहते हैं.'

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा संस्थान का लक्ष्य होगा कि हम महामारी से लड़ने के लिए ब्रिटेन को विश्व में सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध करा सकें.'

लंदन : कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार से सीख लेते हुए ब्रिटेन की सरकार पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) के स्थान पर महामारी की रोकथाम के लिए समर्पित एक विशेष एजेंसी स्थापित करने की योजना बना रही है, जो जर्मन परिकल्पना पर आधारित होगी.

रविवार को मीडिया में प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई.

पीएचई, स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल (डीएचएससी) द्वारा प्रायोजित एक सरकारी एजेंसी है.

संडे टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, पीएचई की महामारी प्रतिक्रिया इकाई और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) जांच योजना का विलय कर एक नई एजेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा संस्थान का निर्माण किया जा सकता है और ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक इसकी घोषणा कर सकते हैं.

यह संस्थान जर्मनी के रॉबर्ट कोच संस्थान की परिकल्पना के आधार पर बनाया जाएगा, जिसने कोविड-19 की रोकथाम में अहम भूमिका निभाई थी.

कोरोना वायरस महामारी का दूसरा दौर आने की आशंका के बीच ब्रिटेन के इस नए संस्थान का निर्माण सितंबर तक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- भारत ने उच्चायोग की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन सरकार की प्रशंसा की

अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा, 'कोरोना वायरस के प्रसार के दूसरे चरण को रोकने के लिए हम विज्ञान और व्यापकता का अध्ययन एक ही संस्थान में करना चाहते हैं.'

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा संस्थान का लक्ष्य होगा कि हम महामारी से लड़ने के लिए ब्रिटेन को विश्व में सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध करा सकें.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.