लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के इस साल अप्रैल में होने वाले 95 वें जन्मदिन के मौके पर पांच पाउंड का नया विशेष सिक्का जारी किया जायेगा. ब्रिटेन के शाही टकसाल ने इसकी जानकारी दी .
शाही टकसाल के अनुसार, महारानी से संबंधित यह सिक्का 2021 में जारी होने वाले विशेष सिक्कों का हिस्सा होगा .
ब्रिटेन में पांच पाउंड के सिक्कों का जारी किया जाना शाही परिवार से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं के लिये आरक्षित है.
शाही टकसाल ने कहा, 'विशेष सिक्कों के माध्यम से हम उन लोगों और घटनाओं को याद करते हैं, जिन्होंने ब्रिटेन और उसके बाहर महत्वपूर्ण योगदान दिया है.'
पढ़ें- ब्रिटेन में लगाया गया ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का टीका