बर्लिन : रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी का इलाज कर रहे जर्मन डॉक्टरों ने कहा है कि नवलनी अब भी चिकित्सीय कोमा में हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है तथा उनके लक्षणों में सुधार हो रहा है. नवलनी राष्ट्रपति पुतिन के मुखर आलोचक हैं.
एक सप्ताह पहले साइबेरिया से मास्को वापस आते समय वह विमान में ही बीमार पड़ गए थे. इसके बाद, विमान को आपात स्थिति में ओम्स्क शहर में उतार कर उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पिछले सप्ताहांत उन्हें बर्लिन के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. वहां डॉक्टरों को उनके शरीर में ऐसे रसायन के संकेत मिले जिनसे जहर दिए जाने का शक पैदा हुआ.
बर्लिन के अस्पताल ने शुक्रवार को कहा कि नवलनी की हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन उनकी जान को फिलहाल कोई खतरा नहीं है.
रूस : कोमा में नवलनी, पहले भी दिया जाता रहा है विरोधियों को जहर
अस्पताल के अनुसार जहर की तीव्रता के कारण यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि लंबे समय के लिए नवलनी पर इसके परिणाम क्या होंगे.