काहिर : यूरोप पहुंचने की कोशिश कर रहे शरणार्थियों को ले जा रही चार नौकाओं को बुधवार को भूमध्य सागर में लीबिया के तटरक्षकों ने रोका. संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
वहीं, शरणार्थियों ने बताया कि इस क्रम में एक नौका से 20 लोग पानी में गिर गए और समझा जाता है कि वे डूब गए.
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन की प्रवक्ता सफा मसेहली ने कहा कि किन परिस्थितियों में शरणार्थी पानी में गिरे, उसका पता नहीं चल पाया है. नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे.
पढ़ें :- मध्य चीन में भारी बारिश और बाढ़, 13 लोगों की मौत, राहत कार्यों के लिए शी ने सेना की तैनात
मसेहली ने यह भी कहा कि मंगलवार से, लीबिया के तट से सैकड़ों शरणार्थियों को ले जाने वाले कुल सात नौकाओं को रोका गया.
उन्होंने कहा कि नौ बच्चों और 43 महिलाओं सहित लगभग 500 प्रवासियों को समुद्र तट पर भेज दिया गया और उन्हें त्रिपोली के मबानी हिरासत केंद्र ले जाया गया.
(एपी)