रोम : इटली पुलिस रिमिनी शहर में एक चलती बस में कथित रूप से दो टिकट निरीक्षकों पर हमला करने और फिर तीन अन्य लोगों को घायल करने वाले एक सोमालियाई प्रवासी से पूछताछ कर रही है.
इटली के सरकारी प्रसारक आरएआई की खबर के अनुसार जांचकर्ताओं ने आतंकवादी घटना की बात से इनकार कर दिया है और संदेह जताया है कि 26 वर्षीय हमलावर शनिवार रात चाकू से हमला करते वक्त नशे की हालत में था.
गृह मंत्री लुसियाना लैमरगीस ने कहा कि वह इस 'बेहद गंभीर घटना' की जानकारी हासिल करने के लिये सोमवार को रिमिनी में स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
खबर में बताया गया है कि उस व्यक्ति के पास टिकट नहीं था. जब महिला टिकट निरीक्षकों ने उससे टिकट दिखाने के लिये कहा तो उसने उनपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. जब बस चालक ने दरवाजा खोला तो हमलावर भाग गया.
इसे भी पढे़ं-रूढ़िवादी सोमालिया में राष्ट्रपति चुनाव में महिला उम्मीदवार
खबर के अनुसार जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी तो उसने कथित रूप से रास्ते में तीन और लोगों पर हमला कर दिया. इनमें छह वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है, जो स्थानीय बाजार में अपनी मां के पास बैठा हुआ था.
खबर में कहा गया है कि लड़के के जख्मों का उपचार किया गया. उसकी हालत नाजुक है. पुलिस ने एक होटल से लगी गली में हमलावर को पकड़ लिया.
(पीटीआई-भाषा)