मेक्सिको सिटी : जेल में बंद एक पूर्व राजनयिक के विरुद्ध सेक्स स्कैंडल मामले में न्यायाधीश ने मंगलवार को मुकदमा चलाने का आदेश दिया है. यह जानकारी मेक्सिको सिटी के लोक अभियोजकों ने दी.
इस बारे में बताया गया कि कुआउत्मोक गुटेरस ( Cuauhtmoc Gutirrez) इंस्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी के मेक्सिको सिटी के पूर्व नेता हैं, जिन्होंने 20वीं सदी के अधिकांश समय तक मेक्सिको पर शासन किया था. उन्होंने 2014 में यह रिपोर्ट आने के बाद इस्तीफा दे दिया था कि उनके ऑफिस ने उनके साथ यौन संबंध रखने के लिए महिलाओं को पार्टी के वेतन पर काम में रखा था.
शहर के अभियोजकों के कार्यालय ने कहा कि गुटेरेज को जेल में रखा जाएगा, जबकि उस पर गंभीर यौन शोषण के साथ-साथ आपराधिक साजिश और अन्य आरोपों में मानव तस्करी के प्रयास के चार मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा.
बता दें कि सरकार ने उनके बैंक खातों को सील कर देने के साथ ही 29 दिसंबर को उनको गिरफ्तार किया गया था. 2014 में, एमवीएस रेडियो स्टेशन द्वारा एक रिपोर्ट का प्रसारण किया था जिसमें बताया गया था कि गुटेरेज के ऑफिस में भर्ती करने वालों को बताया गया था कि यदि उन्हें सचिव या रिसेप्शनिस्ट के रूप में नौकरी दी जाती है तो उन्हें गुटेरर के साथ यौन संबंध बनाना होगा.
ये भी पढ़ें - आरोपी के कोर्ट में पेश नहीं होने पर पाक के मुख्य न्यायाधीश ने दी इमरान को तलब करने की चेतावनी
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि उनके सरकारी कार्यालयों में काम करने के लिए महिलाओं के लिए अखबारों के विज्ञापनों के माध्यम से महिलाओं की भर्ती की. हालांकि गुटेरस ने उस समय के आरोपों से इनकार किया था.
(पीटीआई)