लंदन : ब्रिटेन की राजधानी लंदन के मेयर सादिक खान ने सरकार से कहा है कि राजधानी की यात्रा के दौरान चेहरे पर मास्क पहनना अनिवार्य होना चाहिए. जानकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है.
दरअसल अबतक ब्रिटेन के सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ चेहरा ढकने के लिए सिफारिश नहीं कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सादिक खान दिशा-निर्देशों को बदलने के लिए पैरवी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि ब्रिटेन सरकार द्वारा जारी सामाजिक दिशा-निर्देशों में चेहरा ढंकने का उल्लेख नहीं है.
गुरुवार को खान ने कहा, 'दुनियाभर में चेहरा ढंकने के प्रभावी परिणाम सबूत है. मैं हमारी सरकार और सलाहकारों को इसे जारी करने की पैरवी कर रहा हूं. सलाह को बदलें और मैं चाहता हूं कि हम जल्द से जल्द इसे करें.'
हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि मेडिकल मास्क स्वास्थ्यकर्मियों के आरक्षित होना चाहिए, न कि आम जनता के लिए. लेकिन डब्ल्यूएचओ के विशेष दूत डेविड नाबरो ने सुझाव दिया है कि मास्क का अधिक उपयोग 'आदर्श' माना जाएगा क्योंकि दुनिया कोविड-19 के साथ लड़ने के लिए मास्क की आवश्यकता है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमण की मरने वालों की संख्या ब्रिटेन में 13,759 तक पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,04,148 तक पहुंच गई है.