लंदन : ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इंग्लैंड के माध्यमिक विद्यालयों में कर्मचारियों और 12 या उससे अधिक आयु के विद्यार्थियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.
शिक्षा विभाग ने कहा कि आने वाली हफ्तों में इंग्लैंड के स्कूलों के नए अकादमिक वर्ष के लिए फिर से खुलने की तैयारी करने के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मास्क संबंधी नियम के तहत स्कूलों को भी इसका पालन करने की जानकारी दी जा रही है.
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि '12 या उससे अधिक आयु के बच्चों का व्यस्कों की तरह ही मास्क लगाना अनिवार्य है, खासकर तब जब कि वह एक दूसरे से एक मीटर की दूरी नहीं बनाए रख सकते या इलाके में संक्रमण के अधिक मामले हों.'
ब्रिटिश सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह अपने उन दिशा-निर्देशों में बदलाव कर रहा है, जिसके तहत कर्मचारियों और सात या उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य था.
पढ़ें - नीट-जेईई परीक्षा स्थगन : समर्थन में आईं ग्रेटा थनबर्ग, कहा- छात्रों के लिए अनुचित
ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री गेविन विलियमसन ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता बच्चों को सुरक्षित स्कूल वापस लाना है. हमने हर स्तर पर नवीनतम चिकित्सा और वैज्ञानिक सलाह पर ध्यान दिया है.