ETV Bharat / international

फ्रांस : व्यक्ति ने मस्जिद जलाने की कोशिश की, दो को घायल किया - फ्रांस की मस्जिद पर हमला

बयोने शहर में फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी पार्टी से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति ने मस्जिद जलाने की कोशिश. इस दौरान उसने दो व्यक्तियों को गोली मारकर घायल भी कर दिया. राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने इस घटना की कड़ी निंदा की. पढ़ें पूरी खबर...

घटनास्थल की तस्वीर ( सौैं. ट्विटर)
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 8:05 AM IST

पेरिस : फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी पार्टी के 84 साल के एक पूर्व उम्मीदवार ने दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में एक मस्जिद में आग लगाने की कोशिश की. ऐसा करते हुए उसे दो लोगों ने देखा, जिसके बाद व्यक्ति ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया.

बता दें, दोनों घायल व्यक्तियों की उम्र क्रमश: 74 और 78 साल है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.

उधर, सरकार ने मुस्लिमों के प्रति 'एकजुटता' प्रकट की है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह हमला बयोने की एक मस्जिद में 28 अक्टूबर की दोपहर के समय हुआ.

पढ़ें : लंदन : ट्रक में 39 शव मिलने के सनसनीखेज मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने इस घटना की 'कड़ी निंदा' की है और इसे 'जघन्य' अपराध करार दिया है.

इस बारे में राष्ट्रपति ने ट्वीट किया है, 'इस तरह की घृणा कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपराधियों को सजा देने और मुस्लिम देशवासियों की रक्षा करने के लिए सब कुछ किया जाएगा. मैं यह वचन देता हूं.'

पेरिस : फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी पार्टी के 84 साल के एक पूर्व उम्मीदवार ने दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में एक मस्जिद में आग लगाने की कोशिश की. ऐसा करते हुए उसे दो लोगों ने देखा, जिसके बाद व्यक्ति ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया.

बता दें, दोनों घायल व्यक्तियों की उम्र क्रमश: 74 और 78 साल है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.

उधर, सरकार ने मुस्लिमों के प्रति 'एकजुटता' प्रकट की है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह हमला बयोने की एक मस्जिद में 28 अक्टूबर की दोपहर के समय हुआ.

पढ़ें : लंदन : ट्रक में 39 शव मिलने के सनसनीखेज मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने इस घटना की 'कड़ी निंदा' की है और इसे 'जघन्य' अपराध करार दिया है.

इस बारे में राष्ट्रपति ने ट्वीट किया है, 'इस तरह की घृणा कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपराधियों को सजा देने और मुस्लिम देशवासियों की रक्षा करने के लिए सब कुछ किया जाएगा. मैं यह वचन देता हूं.'

Intro:Body:

Print Printपीटीआई-भाषा संवाददाता 1:22 HRS IST

धुर दक्षिणपंथी पार्टी से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति ने मस्जिद जलाने की कोशिश की, दो को घायल किया

बयोने (फ्रांस), 28 अक्टूबर (एएफपी) फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी पार्टी के 84 साल के एक पूर्व उम्मीदवार ने दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में एक मस्जिद में आग लगाने की कोशिश की और जब ऐसा करते हुए उसे दो लोगों ने देखा तो उन्हें उसने गोली मारकर जख्मी कर दिया। इन दोनों घायल व्यक्तियों की उम्र क्रमश: 74 और 78 साल है।



पुलिस ने यह जानकारी दी।



उधर, सरकार ने मुस्लिमों के प्रति ‘एकजुटता’ प्रकट की है।



पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह हमला बयोने की एक मस्जिद में सोमवार को दोपहर के समय हुआ।



फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने इस घटना की ‘कड़ी निंदा’ की है और इसे ‘जघन्य’ अपराध करार दिया है।



राष्ट्रपति ने ट्वीट किया है कि इस तरह की घृणा कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



उन्होंने कहा, ‘‘ अपराधियों को सजा देने और मुस्लिम देशवासियों की रक्षा करने के लिए सब कुछ किया जाएगा। मैं यह वचन देता हूं।’’



एएफपी



स्नेहा नेत्रपाल नेत्रपाल 2910 0118 बयोने


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.