पेरिस : फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी पार्टी के 84 साल के एक पूर्व उम्मीदवार ने दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में एक मस्जिद में आग लगाने की कोशिश की. ऐसा करते हुए उसे दो लोगों ने देखा, जिसके बाद व्यक्ति ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया.
बता दें, दोनों घायल व्यक्तियों की उम्र क्रमश: 74 और 78 साल है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.
उधर, सरकार ने मुस्लिमों के प्रति 'एकजुटता' प्रकट की है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह हमला बयोने की एक मस्जिद में 28 अक्टूबर की दोपहर के समय हुआ.
पढ़ें : लंदन : ट्रक में 39 शव मिलने के सनसनीखेज मामले में तीन और लोग गिरफ्तार
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने इस घटना की 'कड़ी निंदा' की है और इसे 'जघन्य' अपराध करार दिया है.
इस बारे में राष्ट्रपति ने ट्वीट किया है, 'इस तरह की घृणा कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपराधियों को सजा देने और मुस्लिम देशवासियों की रक्षा करने के लिए सब कुछ किया जाएगा. मैं यह वचन देता हूं.'