पेरिस : फ्रांसीसी सैन्य बलों ने माली में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 33 आतंकवादियों को मार गिराया. इसके बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पश्चिम अफ्रीका में आईएस के चरमपंथ के खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया है.
पश्चिम अफ्रीका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मैक्रों ने शनिवार को कोट डिलवोइर के मुख्य शहर अबिडजान में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमें इस खतरे का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध और एकजुट रहना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हम लड़ाई जारी रखेंगे.'
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, फ्रांसीसी सेना ने हेलीकॉप्टरों, जमीनी सैनिकों और ड्रोन का इस्तेमाल करके सेंट्रल माली के मोपती क्षेत्र में एक सैन्य अभियान को अंजाम दिया.
पढ़ें-अफगानिस्तान : राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती परिणामों में अशरफ गनी को बहुमत
2015 से, करीब 4,500 फ्रांसीसी सैनिकों को पश्चिम अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में भेजा गया है ताकि चरमपंथी लड़ाकों का मुकाबला करने और क्षेत्र में सुरक्षा बहाल करने में मदद मिल सके.