ETV Bharat / international

लंदन ब्रिज चाकूबाजी हमला : आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने के मामले में सजा काट चुका था हमलावर

लंदन ब्रिज पर चाकू से हमला करने वाला शख्स 2012 में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के कारण सजा काट चुका है. वह 2018 में जेल से रिहा हुआ था. क्या है मामला...

etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:12 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 11:52 AM IST

लंदन : ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट हुई चाकूबाजी में शामिल संदिग्ध 2012 में भी आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने का दोषी पाया गया.

गौरतलब है कि ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना में दो लोग मारे गए थे. वहीं स्कॉटलैंड यार्ड ने फर्जी विस्फोटक जैकेट पहने एक पुरुष संदिग्ध को घटनास्थल पर मार गिराने की पुष्टि की थी.

पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 28 वर्षीय उस्मान खान के तौर पर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में किसी और के शामिल होने की फिलहाल कोई आशंका नहीं है.

घटना स्थल का वीडियो

स्कॉटलैंड यार्ड के 'हेड ऑफ काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग' के सहायक आयुक्त नील बसु ने बताया कि उसकी पहचान हो गई है. 2012 में उसे आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने का दोषी पाया गया था और दिसम्बर 2018 में ही उसे जेल से रिहा किया गया.

वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बयान में कहा, 'जांच जारी है पुलिस पुष्टि कर सकती है कि यह एक आतंकवादी घटना है.'

पढ़ें : लंदन : चाकूबाजी की घटना में कई लोग घायल, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर

ब्रिटेन के आतंकवाद रोधी अधिकारियों ने जांच अपने हाथ में ले ली है और घटना को आतंकवादी घटना घोषित कर दिया गया है.

हालांकि, पुलिस ने ब्रिज की घेराबंदी कर रखी है. लंदन ब्रिज उन इलाकों में से एक है, जहां जून 2017 में इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के आतंकी हमले में 11 लोगों की जान गई थी.

लंदन : ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट हुई चाकूबाजी में शामिल संदिग्ध 2012 में भी आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने का दोषी पाया गया.

गौरतलब है कि ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना में दो लोग मारे गए थे. वहीं स्कॉटलैंड यार्ड ने फर्जी विस्फोटक जैकेट पहने एक पुरुष संदिग्ध को घटनास्थल पर मार गिराने की पुष्टि की थी.

पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 28 वर्षीय उस्मान खान के तौर पर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में किसी और के शामिल होने की फिलहाल कोई आशंका नहीं है.

घटना स्थल का वीडियो

स्कॉटलैंड यार्ड के 'हेड ऑफ काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग' के सहायक आयुक्त नील बसु ने बताया कि उसकी पहचान हो गई है. 2012 में उसे आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने का दोषी पाया गया था और दिसम्बर 2018 में ही उसे जेल से रिहा किया गया.

वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बयान में कहा, 'जांच जारी है पुलिस पुष्टि कर सकती है कि यह एक आतंकवादी घटना है.'

पढ़ें : लंदन : चाकूबाजी की घटना में कई लोग घायल, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर

ब्रिटेन के आतंकवाद रोधी अधिकारियों ने जांच अपने हाथ में ले ली है और घटना को आतंकवादी घटना घोषित कर दिया गया है.

हालांकि, पुलिस ने ब्रिज की घेराबंदी कर रखी है. लंदन ब्रिज उन इलाकों में से एक है, जहां जून 2017 में इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के आतंकी हमले में 11 लोगों की जान गई थी.

ZCZC
PRI GEN INT
.LONDON FGN43
UK-BRIDGE-4THLD STABBING
Man shot by UK police at London Bridge; incident treated as terror-related'
By Aditi Khanna
(Eds: Updating with details, reax and pix)
         London, Nov 29 (PTI) A man has been shot and a number of people injured in stabbings at London Bridge, Scotland Yard said, adding that the incident is being treated as terror-related as a precaution.
         The scene, in an extremely busy area in the heart of the British capital, remains cordoned off with heavy police and emergency services presence.          At this stage, the circumstances relating to the incident at London Bridge remain unclear. However, as a precaution, we are currently responding to this incident as though it is terror-related. One man has been shot by police, a Metropolitan Police statement said.
         London Ambulance Service had earlier declared it a major incident.
         An earlier police statement had described the exchange as a stabbing incident at a premises in London Bridge during which a man was detained.
         Images appearing on social media appear to show an exchange with the potential suspect being detained by police officers.
         There are also some videos showing people running across the bridge in panic.
         The transport on London Bridge remains at a standstill and offices and buildings in the vicinity are under lockdown as the incident unfolded.
         British Transport Police said London Bridge train station was closed and no trains would be stopping there.
         British Prime Minister Boris Johnson broke from his General Election campaign engagements to rush back to Downing Street.
         "I'm being kept updated on the incident at London Bridge and want to thank the police and all emergency services for their immediate response," he said.
         UK Home Secretary Priti Patel issued a Twitter statement to express her concern as reports on the incident poured in.
         My thoughts are with all affected. I am grateful for the rapid response of our police and I urge everyone to follow their advice, she said.
         London Mayor Sadiq Khan described it as a horrendous incident, in which a number of people were injured.
         We must and we will stay resolute in our determination to stand strong and united in the face of terror. Those who seek to attack us and divided us will not succeed, he said.
         London Bridge was one of the areas targeted by an ISIS-claimed terrorist attack in June 2017, when 11 people died as terrorists went on a stabbing spree after ramming a van into pedestrians.
         The UK had just earlier this month downgraded its terror threat level from "severe" to "substantial", which means a terrorist threat is likely rather than highly likely in the country. PTI AK AKJ
RS
11292207
NNNN
Last Updated : Nov 30, 2019, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.