लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा देश में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लोगों की आवाजाही पर कम से कम तीन हफ्ते के लिए लगाए गए सख्त प्रतिबंधों पर उस वक्त सवालिया निशान लग गया, जब मंगलवार को व्यस्त समय में देश की भूमिगत ट्रेनें खचाखच भरी दिखीं क्योंकि लोग ट्रेनों का लगातार उपयोग कर रहे हैं.
देश में कोरोना वायरस के चलते मृतकों की संख्या 335 पर पहुंच गई है.
जॉनसन ने कोविड 19 के चलते सोमवार को लोगों की आवाजाही पर तीन सप्ताह के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.
सोमवार शाम को टेलीविजन पर प्रसारित देश के नाम संबोधन में उन्होंने कहा कि कोई भी प्रधानमंत्री अपने लोगों पर इस तरह का दबाव नहीं बनाना चाहता, लेकिन हालात इस तरह के हैं कि उन्हें लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने और दो से अधिक लोगों के जुटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ा है.
लोगों को अपने घर से केवल बहुत जरूरी काम के लिए ही बाहर निकलने का संदेश देते हुए जॉनसन ने कहा, 'आज शाम से मैं ब्रिटेन के लोगों को बहुत साधारण निर्देश दे रहा हूं - आप घर पर ही रहें.'
हालांकि प्रधानमंत्री के संदेश की स्पष्टता को लेकर चिंताएं हैं और देशभर में तैनात पुलिस बलों ने कहा कि उन्हें लोगों की तरफ से लगातार फोन आ रहे हैं, जिसमें वे यह पूछते हैं कि अभी किस चीज की अनुमति है.
परिवहन मंत्री गैंट शैप्स ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए लोगों को सलाह दी कि यदि संभव हो तो वे घर पर ही रहें.
पढ़ें : कोरोना का कहर : ब्रिटेन में दो से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी
उन्होंने कहा, 'आज सुबह खचाखच भरी ट्रेनों की तस्वीरें देखकर चिंतित हूं. सलाह स्पष्ट है : यदि संभव हो तो घर पर रहें. जीवन बचाने का यही रास्ता है.'
सरकार ने कहा है कि जो लोग निर्माण क्षेत्र से जुड़े हैं, वे काम पर जा सकते हैं. हालांकि वे दूसरे लोगों से दो मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रखने का पालन करें.
हालांकि, लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि वह लॉकडाउन के तहत निर्माण कार्य स्थलों को बंद करना चाहते हैं.
खान का ब्रिटेन की राजधानी की कुछ सबसे बड़ी परियोजनाओं पर नियंत्रण है और वह लंदन परिवहन के प्रमुख हैं.
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने एक ट्वीट में कहा कि पुलिस के लिए आगामी कुछ सप्ताह चुनौती भरे होंगे, लेकिन वह यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं कि पुलिसकर्मियों के पास संसाधनों की कोई कमी न हो.
इस बीच, कोरोना वायरस की महामारी से निबटने के लिए नए कड़े कदमों और पुलिस को अतिरिक्त शक्तियां देने की वकालत करने वाला आपातकालीन विधेयक सोमवार को हाउस ऑफ कॉमंस में पारित होने के बाद मंगलवार को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में जाएगा.
जॉनसन ने सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट से अपने संदेश में कहा कि लोगों को केवल जरूरी सामान खरीदने, किसी चिकित्सीय जरूरत, किसी जरूरतमंद व्यक्ति की देखभाल या मदद के लिए तथा काम के सिलसिले में आने-जाने की इजाजत होगी लेकिन उसी सूरत में जब काम घर से संभव न हो.
यह भी पढ़ें-भारत कोविड-19 ट्रैकर : नौ की मौत, 519 संक्रमित और 39 को अस्पताल से छुट्टी
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपको दोस्तों से मुलाकात नहीं करनी है. अगर आपके दोस्त आपको मिलने के लिए बुलाते हैं तो आपको इनकार करना होगा. परिवार के जो सदस्य, आपके घर में नहीं रहते हैं, उनसे आपको मुलाकात नहीं करनी है.'
जॉनसन ने चेताया कि जो भी इन सख्त नियमों का उल्लंघन करेगा, उसे पुलिस की कार्रवाई का सामना करना होगा.